कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर बिहार के हाजीपुर से आ रही है। जहां जहां शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राज फ्रेश दूध की फैक्ट्री में अमोनिया गैस का चैंबर फट गया जिससे एक युवक की मौत हो गई है। वहीं 40 से ज्यादा लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़ें: गंगा में बहा नीतीश का ‘ड्रीम पुल’..देखिए वीडियो
मामला शनिवार देर रात की है जब फैक्ट्री के दूध पाश्चुराइजेशन यूनिट में काम चल रहा था। तभी अचानक से गैस का चेंबर फट गया जिसके बाद चारो तरफ अफरा तफ़री मच गई और लोग भगाने लगे।घटना की सूचना तुरन्त अधिकारियों को दी गई और जबतक राहत बचाव की टीम आयी तब तक दम घुटने की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई थी और 40 से 50 लोगों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी जिसमे बगल की फैक्ट्री में काम कर रहे है कुछ मजदूर भी शामिल थे।
पुलिस ने दमकलकर्मियों के साथ मिलकर पहले तो एरिया के 3 किलोमीटर तक खाकी करवाया फिर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूरों को किसी तरह बाहर निकाला और वहां पानी का छिड़काव कर गैस के हो रहे रिसाव पर काबू पाया। हालांकि अधिकारियों ने आसपास के लोगों को सचेत रहने की अपील भी की है ताकि किसी भी प्रकार की कोई बड़ी घटना न हो सके।