Traffic Update: नोएडा से दिल्ली आते ही धड़ाधड़ जब्त हो रही है ये गाड़ियां

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi Vehicles Ban: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण राजधानी में कई पाबंदियां लग गई हैं। जिसमें नोएडा (Noida) से दिल्ली (Delhi) में गैर-आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों पर रोक लगा दी गई है, नोएडा में भी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध दिल्ली-एनसीआर में लगाए गए GRAP IV प्रतिबंधों के साथ नोएडा से राजधानी में गैर-आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। गौतम बौद्ध नगर में BS-III (पेट्रोल) और BS-IV (डीजल) वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फिर लौटा ऑड-ईवन..देखिए किस दिन चलेगी किसकी गाड़ी?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के 25 हजार फ्लैट खरीदारों का सपना टूटा
यातायात पुलिस (Traffic police) के मुताबिक क्षेत्र में गंभीर प्रदूषण के स्तर और बढ़ती स्वास्थ्य चिंताओं के बीच 5 नवंबर को केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण IV के अनुसार प्रतिबंध लागू हो गए हैं। जानिए कब ग्रेप का कौन सा चरण लगाया जाता है।
Grap स्टेज I- ‘खराब’ (AQI 201-300)
Grap स्टेज II- ‘बहुत खराब’ (AQI 301-400)
Grap स्टेज III- ‘गंभीर’ (AQI 401-450)
Grap स्टेज IV- ‘गंभीर प्लस’ (AQI>;450).
पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्रेप IV निर्देशों का पालन सख्ती से कराया जाएगा। लगाए गए प्रतिबंधों के तहत BS-III (पेट्रोल) और बीएस-IV (डीजल) की गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। एक पुलिस बयान में कहा गया है कि पेट्रोल, डीजल, चार पहिया वाहन पर नोएडा से दिल्ली में आने पर रोक लगी है और वहीं आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले / आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले और सभी एलएनजी / सीएनजी / इलेक्ट्रिक ट्रकों को अनुमति दी गई है।

साथ ही कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के साथ ही सीएनजी और बीएस-VI डीजल पर चलने वाले और आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को भी राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध दिल्ली में डीजल से चलने वाले भारी और मध्यम वाहनों पर भी लागू होता है।
पुलिस के मुताबिक निर्माण सामग्री को ठीक से ढके बिना ले जाने वाले मध्यम और भारी माल वाहनों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। गौतम बौद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर ऐसे वाहन सड़क पर चलते पाए गए, तो उन्हें मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया जाएगा। पुलिस ने गौतम बौद्ध नगर में सभी ड्राइवरों से ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने पर अपने वाहनों का इंजन बंद करने का भी आग्रह किया। उन्होंने लोगों से छोटी दूरी की यात्रा के लिए साइकिल का उपयोग करने और यदि संभव हो तो निजी परिवहन के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का भी अनुरोध किया। डीसीपी यादव ने बताया कि हरियाणा जाने वाले प्रतिबंधित श्रेणी के वाहन दिल्ली में प्रवेश किए बिना अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए परिधीय एक्सप्रेसवे ले सकते हैं।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi