Traffic Update: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले सबसे ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि भारत मंडपम, प्रगति मैदान में सोमवार को सुबह साढे़ ग्यारह बजे एक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। लोगों की संख्या ज्यादा होने से भारत मंडपम (Bharat Mandapam) के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) भी जारी कर दी है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Jaypeey Wish Town के 20 हज़ार फ्लैट ख़रीदारों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

Pic Social media

जानिए ट्रैफिक एडवाइजरी

आपको बता दें कि मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति है। जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं है। सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया गया है और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों को न मानने वाला का चालान किया जाएगा। टो किये गए वाहनों को भेरों मंदिर, भेरों मार्ग के सामने ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।

डायवर्जन पाइंट


तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रासिंग

पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रासिंग

शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रासिंग

डा. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग पंडाटा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग

क्यू-प्वाइंट

गोल चक्कर मानसिंह रोड

गोल चक्कर जसवन्त सिंह रोड

गोल चक्कर केजी. मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रासिंग गोल चक्कर मंडी हाउस

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में पूरी रात बिजली नहीं आई

इन रास्तों से जानें से बचें

भेरो मार्ग

पुराना किला रोड

शेरशाह रोड

मथुरा रोड डब्ल्यू-प्वाइंट से मथुरा रोड तक

सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट