नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Traffic Update: अगर आप ग्रेटर नोएडा-नोएडा में रहते हैं तो टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि उन गाड़ियों का धड़ाधड़ चालान कट रहा है जो मोडिफाइड करवाए गए हैं। आपको बता दें न्यू ट्रैफिक New Traffic Rules को लेकर नोएडा पुलिस पहले से काफी ज्यादा सख्त हो गई है। इसी के चलते यदि टू व्हीलर ध्यान नहीं देते हैं तो उनके भारी मात्रा में उनके चालान कट रहे हैं। इनमें सभी तरीके की बाइक्स और स्कूटर्स शामिल हैं।
बताते चलें कि जिन टू व्हीलर में किसी तरह का मोडिफिकेशन किया गया है, पुलिस उन्हें ढूंढ ढूंढ के चालान काट रही है। इस तरह की बाइक्स की पहचान दूर से ही हो जाती है। बहुत से ट्रैफिक नियम में चालान को बढ़ाकर 25 हजार तक कर दिया गया है। इतना ही नहीं ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल करने और दंड का भी प्रावधान है। इसी को देखते हुए यदि आपने भी गलती से किसी तरह का मोडिफिकेशन कराया है, तो आपको अभी से ही सतर्कता बरतने की जरूरत है। मोडिफिकेशन को भी तुरंत ही हटवा लें तो अच्छा है। आज हम मोडिफिकेशन की 3 अन्य कंडीशन भी बता रहे हैं, जिसके कारण मोटा चालान कट सकता है।
1 फैंसी नंबर प्लेट्स नंबर प्लेट्स पर चालान
मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक, यदि किसी वाहनों में फैंसी नंबर प्लेट्स का इस्तेमाल किया जाता है, तो ये गैरकानूनी है। भारत सरकार ने नंबर प्लेट के लिए एक स्टाइल शीट को भी तय किया हुआ है। इसके चलते नंबर प्लेट पर सारे अंक क्लियर दिख रहे हों और उन्हें फैंसी तरह से न लिखा गया हो। हमेशा आरटीओ के द्वारा प्रमाणित नंबर प्लेट का ही यूज करें।
- मोडिफाई साइलेंसर पर होगा चालान
बहुत से लोग अपनी बाइक के साइलेंसर को भी मोडिफाई करवा देते हैं। अक्सर ये देखा जाता है रॉयल एनफील्ड बुलेट का यूज करने वाले मोडिफाई साइलेंसर का इस्तेमाल ज्यादातर करते हैं। ऐसे में इस तरह के साइलेंसर का यूज कर रहे हैं तो हो जाइए सतर्क। - टू व्हीलर मोडिफाई करने पर भारी चालान
आप भी उनमें से हैं जिन्होंने टू व्हीलर को मोडिफाई कराया है तो आपको बहुत ही ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। पुलिस टू व्हीलर बाइक्स को पकड़ पकड़ के चालान काट रही है। इसके लिए आपसे जुर्माना लिया जा सकता है। बाइक को यहां तक सीज भी किया जा सकता है।