नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
अगर आप भी नोएडा या ग्रेटर नोएडा से गाज़ियाबाद जाते हैं और आपको घंटों जाम में फंसना पड़ता है तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि साहिबाबाद से लेकर के दुहाई तक रैपिडएक्स ट्रेन की परिचालन की तैयारी अब पूरी हो गई है।
लेकिन अभी इस रूट में स्थित रैपिडएक्स के गाजियाबाद स्टेशन से न्यू शहीद स्थल बस अड्डा मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए यात्रियों को फिलहाल रोड मार्ग का ही इस्तेमाल करना होगा। वर्ष के अंत तक इन दोनों स्टेशन को एक साथ जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा।
वहीं साहिबाबाद से लेकर दुहाई के बीच रैपिडएक्स ट्रेन के 5 स्टेशन साहिबाबाद स्टेशन, गुलधर स्टेशन, गाजियाबाद स्टेशन, दुहाई डिपो, दुहाई स्टेशन हैं। एकलौता गाजियाबाद का ही स्टेशन ऐसा है , जिसे फिलहाल मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
इस रैपिडएक्स स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल के दो मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल तक जोड़ने के लिए तकरीबन 250 मीटर लंबा फुट ओवर बनाने का काम भी शुरू किया जा सकेगा। इसे पूरा होने में 6 महीने का समय लग सकता है। इसके बाद रैपिडएक्स ट्रेन के यात्री फुट ओवर ब्रिज से सीधे मेट्रो स्टेशन तक जा सकेंगे।
अभी तक तय नहीं है परिचालन की डेट, प्रधानमंत्री आ सकते हैं हरी झंडी दिखाने
रैपिडएक्स ट्रेन का साहिबाबाद से दुहाई के बीच कुल 17 किलोमीटर लम्बे रूट पर जून 2023 में ही परिचालन स्टार्ट होना था, इसके लिए आवश्यक एनओसी भी मिल गई है। लेकिन अभी भी परिचालन की डेट और किराया को तय नहीं किया जा सका है। अब उम्मीद है कि इस महीने ही रैपिडएक्स ट्रेन का परिचालान होगा और ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद आ सकते हैं।