उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Traffice Update: नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा..सुबह-शाम लोगों को जाम से गुजरना होता है। लोगों के पास सिवाए प्राधिकरण को कोसने को कुछ नहीं रह जाता है। लेकिन नोएडा प्रधारिकरण(Noida Authority) की गड़बड़ियों पर अब नकेल कसा जाने लगा है। रोड निर्माण में हो रही लापरवाही पर अब एक्शन लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Noida: कर्ज में डूबा Noida का GIP Mall बिक रहा है!..
आपको बता दें कि नोएडा के नए सीईओ लोकेश एम ने कार्यभार ग्रहण करते हुए प्राधिकरण में हुई गड़बड़ियों को पकड़ना शुरू कर दिया है। भंगेल एलिवेटेड रोड निर्माण में भी बड़ी अनियमितता बरती जा रही थी। पूर्व के अधिकारी इस पर आंख मूंद ली थी, लेकिन नए सीईओ ने गड़बड़ियों को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West की इस सोसायटी में आग..देखिए वीडियो
सीईओ ने एलिवेटेड रोड का बजट तय करने के मामले में लापरवाही बरतने वाले नोएडा प्राधिकरण के अफसर और सेतु निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एलिवेटेड रोड का काम शुरू होते समय जो विभाग में अधिकारी कार्यरत थे, उनके नाम सामने लाने के निर्देश दिए हैं। रोड का काम जल्द शुरू कराने की तैयारी भी की जा रही है।
प्राधिकरण कार्यालय में हुई बैठक
सेतु निगम की ओर से करीब 150 करोड़ रुपए की लागत बढ़ाने से रोड का काम बंद पड़ा है। अभी तक इसका बजट 468 करोड़ रुपए है। बुधवार को इस एलिवेटेड रोड का सीईओ डॉ लोकेश एम ने जायजा लिया था। इसके बाद सीईओ की ओर से बनाई गई कमेटी की गुरुवार को प्राधिकरण कार्यालय में बैठक हुई। कमेटी में एनएएचआई, पीडब्लूडी कंसलटेंट और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे।
तैयार हो चुके स्ट्रक्चर को पूरा कर खुलवाया जाएगा
अथॉरिटी सीईओ डॉ लोकेश एम ने एलिवेटेड रोड के तैयार हो चुके स्ट्रक्चर का काम पूरा करने और उसे ट्रैफिक के लिए खोलने के निर्देश दिया है। बरौला से फेज-2 की तरफ जाने को एलिवेटेड रोड का ज्यादा स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो चुका है। भंगेल एलिवेटेड रोड के डिजाइन और एस्टिमेट में अंतर सामने आया है। इसको लेकर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। काम फिर शुरू कराना अथॉरिटी की प्राथमिकता है। जो स्ट्रक्चर बना हुआ है उसे पूरा कराकर ट्रैफिक के लिए खुलवाया जाएगा।
काम शुरू होते समय जो लोग मौजूद उनके नाम सामने लाने के निर्देश
प्राधिकरण अधिकारियों को कहना है कि कुछ और ऐसी चीजें सामने आई है, जिनमें एलिवेटेड रोड का काम शुरू करते समय बजट को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ-साथ सेतु निगम जिम्मेदार है। एलिवेटेड रोड के लिए टेंडर जारी करने से लेकर काम शुरू होते समय प्राधिकरण सेतु निगम के अधिकारी कार्यरत थे, उनकी जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। एलिवेटेड रोड के काम शुरू होने के समय जो मौजूद थे, एक अधिकारी अभी प्राधिकरण में तैनात है जबकि दूसरे का तबादला हो गया है।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi