कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
दिल्ली-NCR में पिछले 3-4 दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर के रखा दिया है। पिछले 42 सालों के बाद हुई रिकॉर्ड बारिश की वजह से शहर पानी-पानी हो गया।
ये भी पढ़ें: Noida में 10 करोड़ का फ्लैट..प्रोजेक्ट लॉन्च से पहले ही सारे बिक गए
सड़क-सोसायटी से लेकर लुटियंस दिल्ली में रह रहे है सांसदों और मंत्रियों के घर के अंदर तक पानी घुस गया है।
नोएडा में भयंकर जाम
दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले DND फ्लाईवे पर भी भीषण जाम देखने को मिला। ये रास्ता नोएडा सेक्टर 16 A यानी फिल्म सिटी की ओर आता है। फिल्म सिटी तक गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। दरअसल, नोएडा गेट पर एक लेन बंद होने से ट्रैफिक प्रभावित हो गया, जिसका असर DND तक हो रहा था। उधर चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर की और जाने वाले मार्ग पर फिल्म सिटी के सामने एक वाहन खराब हो गया, जिससे ट्रैफिक रुक गया।
ये भी पढ़ें: Noida: जेवर एयरपोर्ट पर सस्ते में अथॉरिटी के प्लॉट..जानिए स्कीम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा गेट पर जाम को लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी। दरअसल, नोएडा गेट का रेनोवेशन का काम चल रहा है। ऐसे में यहां एक लेन को बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार अगले 25 दिनों तक इस दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर मरम्मत का काम चलेगा।
भारी बारिश की वजह से दिल्ली में ट्रैफिक भी काफी बढ़ गया है इसलिए ट्रैफिक विभाग ने शहर के कई रास्तों में बदलाव भी कर दिया है। शहर में भारी जलभराव की वजह से जगह- जगह गड्ढे हो गए है जिसकी वजह से एनएच-48 पर धौला कुआं फ्लाईओवर से गुरुग्राम की ओर जाने रोका जा रहा है क्योंकि यहां भारी ट्रैफिक लगातार लगा रह रहा है।
इसके अलावा गुरुग्राम और परेड रोड अंडरपास पर भी जलभराव के कारण NH-48 पर जाम से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले कावड़ यात्रा की वजह से कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाले मार्ग पर यूपी पुलिस की ओर से यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में वाहन चालकों से कालिंदी कुंज लाल बत्ती की तरफ न जाने की सलाह दी गई है।