नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए ये अहम खबर लेकर के आए हैं, जहां सड़क सुरक्षा को सुधारने के लिए डार्क स्पॉट को खत्म करने की प्लानिंग बनाई जा रही है।
इस प्लानिंग के चलते शहर के कुल 15 डार्क स्पॉट को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। जितने भी ये डार्क स्पॉट हैं इन्हें फरवरी 2023 में चिन्हित किया गया था। ये स्पेशली एक्सीडेंट एरियाज हैं। प्राधिकरण को ये सूची यातायात पुलिस के द्वारा उपलप्ध कराई गई है।
जितने भी डार्क स्पॉट होंगें इन्हें पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्राधिकरण 5.35 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इन डार्क स्पॉट का सर्वे कंसल्टेंट कंपनी टीपीए इंजिनियरिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। इसके बाद प्लानिंग को तैयार किया गया है, जैसे ही टेंडर जारी हो जाएगा इन डार्क स्पॉट को खत्म करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
नोएडा एक रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल एरिया है, यहां पर पीक आवर में हजारों से लेकर लाखों की संख्या में गाड़ियों की आवाजाही होती है। ऐसे में रोड ऐक्सिडेंट के आंकड़ों को देखते हुए यातायात पुलिस ने फरवरी 2023 में 15 ब्लैक स्पॉट को चुना है।
जानिए कि कौन से हैं वो 15 डार्क स्पॉट
ए ब्लॉक सेक्टर 63 ज्योमेट्री डिजाइन और कैरिज वे पर एसिसटिमेटिक पाइप लाइन।
सेक्टर 21 से 25 तक चौराहा है जहां ज्योमेट्री डिजाइन में गड़बड़ी है।
रजनीगंधा चौक इसके ज्योमेट्री डिजाइन और एक्सेस कंट्रोल में कमी।
महामाया चौक इसके ज्योमेट्री डिजाइन में कमी।
सेक्टर 37 में यहां पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग नहीं है।
जीआईपी सेक्टर 18 यहां पर भी पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग नहीं है।
हाजीपुर यहां ज्योमेट्री डिजाइन और पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग नहीं है।
सेक्टर 93 ज्योमेट्री डिजाइन।
सेक्टर 110 ज्योमेट्री डिजाइन और एक्सिस कंट्रोल।
ममूरा चौक यहां पर भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है।
एबीसीडी चौक ज्योमेट्री डिजाइन के अलावा रोड के बीच से पानी का पाइप लाइन।
चिल्ला बॉर्डर ज्योमेट्री डिजाइन।
फूलमंडी यहां सिग्नल और पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग नहीं है।
नंगला बस स्टैंड पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग और ज्योमेट्री डिजाइन।
तैयार किए जाएंगे 15 डार्क स्पॉट जानिए क्या है इनका बजट
सेक्टर 21-25 – 298936.07
रजनीगंधा के लिए – 5251128.74
महामाया के लिए – 374703.72
सेक्टर 37 के लिए 2126728.54
जीआईपी सेक्टर 18 के लिए 6918473.72
दूसरा पेकेज
हाजीपुर के लिए 2902708.09
एबीसीडी चौक के लिए 5140814.92
सेक्टर 93 के लिए 7539651.35
सेक्टर 110 के लिए 14504941.73
मामूरा चौक के लिए 42063
तीसरा पैकेज
डीएनडी फ्लाईवे के लिए 3525842.32
चिल्ला बॉर्डर के लिए 12454359.37
फूल मंडी के लिए 38245
सेक्टर 63 ए ब्लॉक 8440555.29
नंगला विलेज के लिए 2283876