Jyoti Shinde,Editor
ये ख़बर उन लोगों के लिए है जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने के लिए ई-रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि नोएडा सेक्टर51-52 स्टेशन पर चलने वाले ई-रिक्शा का रूट बदल दिया गया है।
क्या होगा नया रूट
अब ई-रिक्शा की एंट्री सेक्टर 52 से सेक्टर 34 होते हुए 51 में होगी। अभी तक ई रिक्शा को सेक्टर 52 होते हुए सेक्टर 71 का लंबा चक्कर काटना पड़ता था।
आपको बता दें यात्रियों की सहूलियत के लिए दोनों स्टेशन के बीच में 10 से ज्यादा मुफ्त ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं। अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) इस रूट पर एफओबी/ स्काईवॉक बनवा रहा है. ऐसे में इस रास्ते को पूरी तरह तोड़ दिया गया है. जिसकी वजह से इस रूट पर ई-रिक्शा को कई जगहों पर यू-टर्न लेना होता था। जिससे लोगों को काफी परेशानी भी हो रही थी। जब लोगों ने इसकी शिकायत NMRC से की तो अधिकारियों ने फौरन संज्ञान लेते हुए रूट में पूरी तरह से बदलाव कर दिया। अब ये नया रूट कम समय ले रहा है जिससे यात्रियों की परेशानी दूर हो गई है।