Traffic Jam

Traffic Jam: Noida से दिल्ली जाने वालों के लिए राहत भरी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को नहीं मिलेगा Traffic Jam, पढ़िए बड़ी खबर

Traffic Jam: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) से दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के रिंग रोड स्थित मंकी ब्रिज (Monkey Bridge) के संरक्षण (Protection) का काम अब पूरा हो गया है। अब ब्रिज की सभी मेहराब (आर्च) के नीचे से वाहन कश्मीरी गेट जाने के लिए जा सकते हैं। मई से संरक्षण (Protection) का काम शुरू हुआ था जिसके कारण ब्रिज की 3 मेहराब में से 1 के नीचे वाहनों के जाने पर रोक लगा दी गई थी। पीक आवर्स में वाहन चालकों को यहां लंबे जाम का सामना करना पड़ता था। संरक्षण कार्य के चलते रोड पर बैरिकेडिंग लगा दी गई थी।

ये भी पढ़ेंः Noida Metro: ओखला बर्ड सेंचुरी के पास बन रहा कॉम्प्लेक्स..आप भी खोल सकते ऑफिस

Pic Social media

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) के एक अधिकारी के अनुसार ब्रिज की तीन मेहराब हैं, जिसके नीचे से वाहन आते जाते हैं। इनमें एक मेहराब (Arch) का हिस्सा कुछ साल पहले ट्रक के कारण से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसमें ब्रिज का ऊपरी आधा हिस्सा टूट गया था। टूटे हुए हिस्से को संरक्षित करने के लिए प्लास्टर (Plaster) और एंकरिंग का काम हुआ है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि मंकी ब्रिज हनुमान मंदिर फ्लाईओवर से पहले बना है। यह ब्रिज कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को आपस में कनेक्ट करता है। इस ब्रिज के नीचे से हर दिन भारी संख्या में वाहन गुजरते थे। यह ब्रिज लाल किले और सलीमगढ़ किले को जोड़ता है। संरक्षण का काम पूरा होने के बाद अब वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी। वह कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Noida Airport के पास 21 लाख में फ्लैट खरीदने का मौक़ा..सिर्फ़ 600 रुपया है रजिस्ट्रेशन चार्ज

शुरू हो गया है यातायात

एक अधिकारी के मुताबिक, मजबूती और लंबे समय तक चलने वाली संरचना के निर्माण में एंकरिंग का काम किया जाता है। इसमें सामग्रियों को एक साथ जोड़ने या कंक्रीट और दूसरी निर्माण सामग्री को सुरक्षित करने की प्रक्रिया है। ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को फिर से पुराने स्वरूप को लौटाया गया है। और अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। दोबारा से ब्रिज के उस हिस्से को नुकसान न पहुंचे उसके लिए ऊंचाई वाले बैरियर लगाए हैं, जिसके चलते कोई बड़ा वाहन नीचे से नहीं गुजर सकेगा।