Noida से दिल्ली तक जाम का झाम..निकलने से पहले ये ख़बर ज़रूर पढ़ लीजिए

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा से दिल्ली जाने वालों को जाम का झाम बहुत सता रहा है। किसान आंदोलन को लेकर यूपी और दिल्ली की सीमा वाले क्षेत्रों में चौकसी काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है। पंजाब (Punjab) के किसानों के हरियाणा स्थित शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन को ध्यान में रखकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, यूपी- दिल्ली (UP- Delhi) की सीमा पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली प्रमुख सड़कों पर चेंकिग की जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में संभलकर खरीदें प्लाट, करोड़ों की अवैध ज़मीन पर चल रहा बुलडोज़र

Pic Social media

वाहनों की जांच के कारण लंबी लाइनों का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। किसान आंदोलन के वजह से दिल्ली की सीमा पर बैरिकेडिंग के कारण रास्तों को डायवर्ट भी कर दिया गया है। रास्तों पर बैरिकेडिंग की वजह से निकलने का रास्ता संकरा किया गया है। किसान आंदोलन के कारण दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया था। उसके बाद से दिल्ली की सीमा पर चार दिनों से भीषण जाम जैसी स्थिति है। नोएडा में ट्रैफिक जाम लगने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर उचित जानकारी ले सकते हैं। उन्हें वैकल्पिक रूट के बारे में भी बताया जाएगा।

जाम में एंबुलेंस भी फंसी

गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर पर भारी जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इसमें एंबुलेंस भी फंसी दिखी। इसमें सवार मरीज को जल्द से अस्पताल पहुंचना था। लेकिन जाम के कारण वाहनों को तेजी से निकलने में दिक्कत हो रही है।

Pic Social media

वाहनों की लंबी लाइन ने बढ़ाई है दिक्कत

गाजियाबाद से लोग ऑफिस के लिए सुबह लोग निकले। लेकिन, दिल्ली के रास्ते पर भारी जाम देखने को मिला। लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आफिस पहुंचने की आपाधापी में गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की चिल्ल-पों ने माहौल को बिगाड़ कर रख दिया है।