मकर संक्रांति पर नोएडा से Delhi तक ट्रैफिक डायवर्ट..पढ़े एडवाइज़री

TOP स्टोरी Trending उत्तराखंड दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Traffic Divert: मकर संक्रांति पर्व को लेकर हरिद्वार (Haridwar) में पुलिस ने ट्रैफिक और पार्किंग का नया प्लान जारी की है। यूपी, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट (Traffic Divert) किया गया है। यात्री बाहुल्य क्षेत्र को जीरो जोन घोषित कर दिया गया है। शिवमूर्ति चौक (Shivmurthy Chowk) से हरकी पैड़ी (Harki Paadi) तक जीरो जोन घोषित किया गया है। भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। मकर संक्रांति स्नान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने मेला क्षेत्र को सात जोन और 17 सेक्टरों में बांट दिया है।
ये भी पढ़ेंः राममय होगा देश..विष्णु शर्मा के गीत..अनु मलिक ने किया रिलीज

Pic Social media

ड्रोन कैमरे (Drone Camera) से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। जोन एवं सेक्टर प्रभारी 24 घंटे मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे। हरकी पैड़ी एवं दूसरे घाटों पर पर्याप्त मात्रा में रस्सा एवं डिवाइडर लगाएं जा रहे हैं, जिससे भीड़ को नियंत्रित कर डायवर्ट किया जा सके। एसएसपी प्रर्मेद्र सिंह डोबाल ने कहा कि मकर संक्रांति स्नान पर्व पर रविवार शाम छह बजे तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, दिल्ली नेशनल हाईवे पर दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर की तरफ से आने वाले नाहन नारसन, मंगलौर कोर कालेज स्याति चौक से आवार अलकनन्दा दीनदयाल पतद्वीप-चमगादड टापू में खड़े करने होंगे। पालापात का दबाउ बढ़ने पर ख्याति ढाबा और गुरुकुल कांगडी विवि की सर्विस लेन पर भी वाहन खड़े कराए जाएंगे।

पंजाब-हरियाणा (Punjab-Haryana) से स्नान के लिए आने वाले भक्तों के वाहन भगवानपुर-सालियर-बिझौली चौक होते हुए नगला इमरती-कोर कालेज बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरुकुल कांगड़ी की ओर जाएंगे। इन वाहनों को अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू पर पार्क कराया जाएगा। नजीबाबाद से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू पर पार्क करेंगे।

तो वहीं बड़े वाहनों को श्यामपुर में 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग की तरफ भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार देहरादून व ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहन रायवाला दूधाधारी तिराहा से आएंगे और मोतीचूर पार्किंग में पार्क होंगे। सिडकुल और शिवालिक नगर की तरफ से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए ऋषिकुल मैदान पर पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है।

दिल्ली की ओर से आ रही पर्यटक बस, ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान सेफ पार्किंग और हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क करने की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा के लिए भी डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा। देहरादून व ऋषिकेश की ओर से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा। ज्वालापुर से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी बौक से देवपुरा तिराहे से वापस किया जाएगा।

जगजीतपुर की ओर से आने वाले टैक्सी व ई-रिक्शा सिंहद्वार की तरफ से वापस जाएंगे। कनखल से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा तुलसी चौक की तरफ से वापस जाएंगे। बीएचईएल की ओर से आने वाले विक्रम, ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड़ से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जाएंगे। हिल बाईपास से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जाएंगे।

मकर संक्रांति स्नान पर ड्रोन से निगरानी

मकर संक्रांति पर इस बार दो तिथियों को लेकर लोग लोगों में उलझन में थे। हालांकि संक्राति तब शुरू होती है जब सूर्य देव राशि परिवर्तन कर मकर राशि में पहुंचते हैं। इस बार सूर्य देव 15 जनवरी की तड़के काल 2 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। सोमवार को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। सोमवार को होने वाले स्नान को लेकर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफिंग की।

एसपी सिटी ने कहा कि प्रत्येक जोन अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में अपना पूरा सहयोग दें। अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय बनाते हुए मेले को बिना किसी परेशानी के संपन्न करना है। हमें ड्यूटी पर नाम मात्र का खड़ा नहीं होना है हमें जिम्मेदारियों को निभाना भी है और जो असुविधा हो रही है उसका समाधान ढूंढ कर व्यवस्था को दुरुस्त बनाना है।

उन्होंने अधिकारियों को आगे कहा कि जहां भी जिस किसी अधिकारी की तैनाती की गई है, वे पहले से पहुंचकर अपने तैनाती स्थल से अच्छी तरह परिचित हो जाएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अजयवीर सिंह, एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट रविंद्र जुवांठा आदि मौजूद रहे।

जानिए कब से शुरू होगा पुण्य काल

इस बार पुण्यकाल 15 जनवरी को सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा, जो सूर्यास्त शाम को 5 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। इसमें स्नान, दान, जप कर सकते हैं। मकर संक्रांति का महापुण्यकाल प्रातः काल 7 बजे से प्रातः काल 8 बजकर 46 तक रहेगा।

इतनी पुलिस फोर्स रहेगा तैनात

मेला में सात पुलिस उपाधीक्षक, 11 निरीक्षक, दरोगा 203, हेड कास्टेबल 304, पीएसी जऔर आईआरबी की पांच कंपनी, एक प्लाटून और एक सेक्शन, दो टीम घुड़सवार, तीन टीम बम निरोधक दस्ते, एटीएस की दो टीम और जल पुलिस की 04 टीम के अलावा यातायात पुलिस के छह दरोगा, नी हेड कांस्टेबल और 371 कांस्टेबल तैनात रहेंगे।