Traffic Challan

Traffic Challan: नोएडा से गुरुग्राम..धड़ाधड़ कट रहे चालान!

दिल्ली NCR नोएडा हरियाणा
Spread the love

Traffic Challan: नोएडा से गुरुग्राम जाने वाले हो जाएं सावधान, खूब हो रहा है ट्रैफिक चालान

Traffic Challan: नोएडा से गुरुग्राम जाने वाले लोग जरा सावधान हो जाएं। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि गुरुग्राम (Gurgaon) में इन दिनों ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) यातायात नियमों को न मानने वालों का ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) कर रही है। इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस की देखरेख में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 486 वाहन चालकों के चालान किए गए।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दादरी-परी चौक फर्राटे से पहुंचेंगे

Pic Social Media

ट्रैफिक डीसीपी विरेंद्र विज (Traffic DCP Virendra Vij) ने जानकारी दी कि गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें कुल 486 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर-व्हीकल अधिनियम (Motor Vehicle Act) के तहत नियमानुसार चालान किए गए। इनकी कुल जुर्माना राशि तीन लाख 99 हजार 500 रुपये है। डीसीपी ने गुरुग्राम के लोगों से गलत दिशा में वाहन न चलाने की अपील की है।

ये भी पढे़ंः Traffic Rule: रैश ड्राइविंग और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले खबर पढ़िए

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक का संचालन व्यवस्थित व सुचारू रूप से कराते हुए सफर को सुगम व सुरक्षित बनाना है। इसके लिए गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) यातायात की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करती है। इसके अतिरिक्त गुरुग्राम पुलिस की तरफ से समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है। लोगों को यह भी जानकारी दी जाती है कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ कानून के अनुसार किस प्रकार की सजा और जुर्माने का प्रवधान है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों की पालना करें। उन्होंने बताया कि आगे भी विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी।