Traffic Challan: स्कूटर और बाइक चलाने वालों के लिए जरूरी चेतावनी, 1 सितंबर से लागू होंगे नए नियम
Traffic Challan: अगर आप भी सड़क पर वाहन लेकर निकलते हैं तो आपको कई तरह के ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करना होता है। ट्रैफिक नियमों को अनदेखा करने से एक तरफ जहां एक्सीडेंट का खतरा रहता है तो वहीं दूसरी तरफ हजारों रुपये का चालान (Challan) जुर्माने के रूप में हो जाता है। हालांकि कई लोग ऐसे भी होते हैं। जिन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता और वो नियमों का लगातार तोड़ते रहते हैं। ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को लेकर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) बेहद सख्त हो गई है। आने वाली 1 तारीख से बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना आवश्यक हो गया है। सिर्फ यही नहीं बाइक या स्कूटर पर पीछे बैठने वाले शख्स को भी हेलमेट (Helmet) पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना हेलमेट के 1035 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Youtube पर आते ही छा गए स्टार फ़ुटबॉलर Ronaldo..1 घंटे में गोल्ड बटन
आपको बता दें कि हाईकोर्ट (High Court) के आदेश के बाद अब विशाखापट्टनम में 1 सितंबर से स्कूटर पर पीछे बैठकर सवारी करने वालों को भी हेलमेट पहनना होगा। शहर में बढ़ते सड़क हादसों को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर, जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष हरेंधीरा प्रसाद और शहर के पुलिस आयुक्त शंखब्रत बागची ने हाल ही में एक बैठक की है। उनके मुताबिक अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हेलमेट नहीं पहनने पर होगा चालान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विशाखापट्टनम पुलिस का कहना है कि अगर कोई इस नियम को नहीं मानता है तो उस पर 1035 रुपये का चालान हो सकता है। इतना ही नहीं नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस तीन महीने के लिए भी सस्पेंड भी हो सकता है। हेलमेट की क्वालिटी को लेकर भी हिदायत दी गई। सिर्फ ISI मार्के हेलमेट ही पहनना होगा। अगर कोई खराब क्वालिटी के हेलमेट पहनता है तो उसपर भी एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में स्कूटर-बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनने के नियम को कड़ाई से लागू किया जाता है। बहुत से शहरों में सिर्फ दोपहिया वाहन चलाने वाले चालक के हेलमेट नहीं पहनने का ही चालान काटा जाता है।
ये भी पढ़ेंः IT फ्रेशर्स के लिए Infosys-TCS में शानदार मौक़ा..मिल रहा लाखों का पैकेज
वाहन चलाते समय इन बातें को रखें विशेष ध्यान
सीट बेल्ट लगाकर करें ड्राइविंग
अगर आप कार चलाते हैं तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं। सीट बेल्ट न लगाकर ड्राइविंग करने से हर दिन हजारों लोगों का चालान ट्रैफिक पुलिस करती है। कार ड्राइव करते समय सीटबेल्ट हमेशा लगाना चाहिए। कार में बैठने वाले अन्य यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने के लिए जरूर कहें।
मोबाइल का इस्तेमाल वाहन चलाते समय भूल से भी न करें
बाइक, कार या कोई दूसरा वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करना चाहिए। ऐसा करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में ड्राइव करते समय दिक्कत हो सकती है। लिहाजा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।