Jyoti Shinde,Editor
Traffic Alert: अगर आप ग्रेटर नोएडा या नोएडा में रहते हैं और दिल्ली की तरफ निकल रहे हैं तो ये ख़बर ज़रूर पढ़ लीजिए।दिल्ली में यमुना में आए सैलाब के बाद सड़कों पर भरे पानी से दिल्ली की रफ्तार थम सी गई थी। बाढ़ की मार झेल रहे दिल्लीवालों को आज राहत मिलने की उम्मीद है।
यमुना का जलस्तर घटने के साथ ही सड़कों पर जमा पानी तेजी से घट रहा है। हालांकि कुछ रास्तों पर अभी भी जलभराव है। ऐसे में बाढ़ की वजह से बंद रास्तों को फिर से खोला जा रहा है। लेकिन दिल्ली-NCR की कई सड़कों पर आज भी ट्रैफिक प्रभावित है। अगर आप ऑफिस या कहीं और जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ये ट्रैफिक अपडेट जरूर पढ़ लीजिए।
गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक प्रभावित
दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन रड लाइट के पास एक बस के खराब हो जाने के कारण कालकाजी मंदिर से बदरपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर जाम देखने को मिल रहा है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की सलाह है कि इसे ध्यान में रखकर ही यात्रा करें।
ढांसा बस स्टैंड के पास ट्रैफिक अलर्ट
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में ढांसा बस स्टैंड के पास सड़क मरम्मत का काम जोरों पर चल रहा है। जिसके कारण यह रास्ते पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। अगर आप इस सड़क का इस्तेमाल कर अपनी मंजिल की ओर जाते हैं, तो आज रास्ता बदल लें
आईटीओ से लक्ष्मी नगर की ओर ट्रैफिक अलर्ट
यमुना नदी पर चल रहे काम की वजह से आईटीओ से लक्ष्मी नगर की ओर जाने वाले विकास मार्ग कैरिजवे पर एक लेन को बंद कर दिया गया है। इसलिए अगर आप आईटीओ से लक्ष्मी नगर की ओर जाते हैं, तो आज अपना रास्ता बदल लीजिए। इस रास्ते पर आज ट्रैफिक प्रभावप्रभावित
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में आज ट्रैफिक प्रभावित
राजधानी के सब्जी मंडी नजफगढ़ के पास ट्रक खराब होने की वजह से झरोदा कलां से फिरनी रोड नजफगढ़ की ओर जाने वाले रोड पर ट्रैफिक प्रभावित है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट पर इस बात की जानकारी दी, तो अगर आप इस रास्ते का उपयोग कर ऑफिस या घर जाते हों तो समस्या से बचने के लिए आज रास्ता बदल लीजिए।