उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Traffic Alert: नोएडा.. ग्रेटर नोएडा हो या दिल्ली.. पेंडिंग चालान न जमा करने वालों के लिए अब खतरे की घंटी बज गई है। जिनका 5 चालान पेंडिंग है उनके लिए अब एक नई समस्या आने वाली है।
खासकर राजधानी दिल्ली के ऐसे कार मालिक जिनके 5 या इससे ज्यादा चालान पेड़िंग हैं, उन मालिकों को अब न तो फिटनेस सर्टिफिकेट मिलेगा और न ही ऐसे लोग वाहन पोर्टल से कोई जरूरी ऑनलाइन काम कर पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः नीरज चोपड़ा: भारत के ‘गोल्ड बॉय’ का ‘गोल्ड’ पर निशाना
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Plot Scheme 2023: Ghaziabad में प्लॉट खरीदने का गोल्डन मौका..कहीं चूक ना जाएं
यातायात पुलिस के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 20,684 से अधिक वाहनों ने 100 से अधिक बार यातायात नियमों को तोड़ा है और अभी तक चालान का भुगतान नहीं किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार (Delhi Government) के परिवहन विभाग (Department of Transportation) ने घोषणा की है कि अब 5 से अधिक लंबित चालान वाले ट्रैफिक जुर्माना के बकायेदार ऑनलाइन वाहन पोर्टल के माध्यम से अपने वाहन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य नहीं कर पाएंगे। ट्रैफिक चलान से बचने वाले लोग अब न गाड़ी का ऑनलाइन फिटनेस सर्टिफिकेट ले सकेंगे और न ही वो गाड़ी को बेच सकेंगे। सरकार ने ऐसी गाड़ियों को लेनदेन न करने वाली कैटेगरी में डालने का फैसला लिया है।
हजारों वाहनों ने सौकड़ों बार तोड़ा है ट्रैफिक रूल्स
यातायात पुलिस के मुताबिक 20,684 से अधिक वाहनों ने 100 से अधिक बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है और अभी तक चालान का भुगतान नहीं किया है। एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को लोगों द्वारा ऑनलाइन जुर्माना नहीं भरने के कई मामलों की जानकारी दी थी।
वाहन पोर्टल पर ‘लेन-देन न करने की कैटेगिरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार, परिवहन विभाग कई लंबित चालान वाले कार मालिकों को ऑनलाइन लेनदेन करने की अनुमति से रोक सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि विभाग 90 दिनों से अधिक समय से पांच से अधिक लंबित चालान वाले लोगों के वाहनों को वाहन पोर्टल पर ‘लेन-देन न करने की कैटेगिरी में डाल देगा।
165,072 वाहनों को 6.7 मिलियन चालान जारी
आपको बता दें कि 30 जून तक यातायात विभाग ने 5.8 मिलियन वाहनों को 26 मिलियन नोटिस जारी किए थे, जिनमें से 5.1 मिलियन वाहनों द्वारा 22 मिलियन नोटिसों को स्वीकार किया जाना बाकी है। लंबित नोटिसों में से, 165,072 वाहनों को 6.7 मिलियन चालान जारी किए गए हैं, जिनके खिलाफ अभी भी 20 या अधिक नोटिस का भुगतान किया जाना बाकी है। 1.6 मिलियन वाहन अन्य यातायात उल्लंघनों से जुड़े थे और यातायात अधिकारियों द्वारा रोके जाने के बाद 504,958 बार उन पर मामला दर्ज किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि जो बार-बार यातायात नियम को तोड़ते हैं, वे लोग जुर्माना भरें।
Read Delhi Government, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi