नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: दर्दनाक ख़बर नोएडा से आ रही है। जहां एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन के सामने कार और स्कूटी की टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में जान गंवाने वाले स्कूटी सवार की देर रात तक शिनाख्त नहीं हुई थी। पुलिस स्कूटी के नंबर के आधार पर उसकी पहचान का प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।
ये भी पढ़ें: Noida में पानी से तबाही..इन इलाकों में रहने वाले सावधान!
कोतवाली सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक सेक्टर-60 से सेक्टर-18 की तरफ जाने वाले रास्ते पर इस्कॉन मंदिर के ठीक सामने हुई टक्कर के बाद स्कूटी सवार सड़क पर जा गिरा और अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। और वैगनआर सवार को हल्की चोट लगी है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: पंचशील ग्रीन्स में जबरदस्त बवाल
नोएडा में एक और सड़क हादस..थार सवार ने युवक को गाड़ी से कुचला
नोएडा में एक और हादसा सामने आया है। रवियार यानी काल नोएडा में तेज रफ्तार से जा रही थार ने आइसक्रीम की ठेली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक ठी की ठेली चालक की मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर 41 चौकी के पास हुआ है।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि थार चालक ने किसी अन्य गाड़ी से रेस लगाया था। रेस में शामिल दोनों ही गाड़ियों की स्पीड काफी तेज थी। इसी दौरान थार गाड़ी ने रास्ते में लगी हुई आइसक्रीम की ठेली को जोरदार टक्कर मार दी और आइसक्रीम वाले किशन देव (38) को भी कुचल दिया।
हादसे में थार गाड़ी भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गाड़ी से उतर कर दूसरी गाड़ी में जा बैठा और मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किशन को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि किशन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थार कार सवार ने लापरवाही से और तेज रफ्तार से कार को चलाते हुए किशन नाम के युवक को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किशन मूल रूप से बिहार का रहने वाला था, फिलहाल वह दिल्ली में रहता था। पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi