Traffic diversion will be done on some routes of Noida and Greater Noida on 23–24 June

Traffic Advisory: 23-24 जून को घर से निकलने से पहले ये एडवाइज़री पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Advisory: सोमवार और मंगलवार यानी 23-24 जून को अगर आप घर से सुबह दफ्तर या कहीं किसी जरूरी काम से निकलने जा रहे हैं तो ये ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़िए। क्योंकि सोमवार 23 जून को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के शहर में कार्यक्रम के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कुछ रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस ने इस डायवर्जन का फैसला किया है. इसके अलावा राष्ट्रपति और और राज्यपाल एक निजी कार्यक्रम की बैठक में शामिल होंगें. इस कारण से इन दोनों दिनों यानी 23–24 जून के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है.

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: सुपरटेक की इस सोसायटी में बड़ा हादसा, 2 साल की मासूम की उंगली..!

pic-social media

VIP मूवमेंट के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ मार्गों पर 23–24 जून को ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है, ट्रैफिक पुलिस शहर के कुछ मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू करेगी. किन-किन स्थानों पर ये ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा इस संबंध ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.

यह डायवर्जन सेक्टर-62, सेक्टर-60 अंडरपास चौक, एलिवेटिड रोड, सेक्टर-18, सेक्टर-37, सेक्टर-44 गोलचक्कर, चरखा गोलचक्कर, मयूर स्कूल गोलचक्कर, सेक्टर-126 और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चिल्ला/डीएनडी, फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर, गलगोटिया कट एवं एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, परीचौक, आईएफएस विला गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर आदि स्थानों पर कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन में बदलाव होगा.

आपातकालीन वाहनों पर डायवर्जन का कोई असर नहीं- डीसीपी ट्रैफिक
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि इस डायवर्जन का आपातकालीन वाहनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की गई. वहीं, यातायात पुलिस ने यातायात सम्बन्धी समस्या होने पर जानकारी के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है.