Traffic Advisory

Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली..पहले ये एडवाइजरी पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले यह खबर जरूर पढ़ लें

Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा से राजधानी दिल्ली जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि आगामी त्योहारों को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धनतेरस, दीपावली (Diwali) और भैया दूज पर सड़कों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिलेगी। इसी के चलते ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर दी है। इस दौरान अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28 और अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा, ऑटो, टेंपो की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी, जो पहले से ही लागू है।
ये भी पढ़ेंः Noida से ग़ाज़ियाबाद-फ़रीदाबाद जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर

Pic Social media

जान लीजिए ट्रैफिक प्लान

डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद के अनुसार शहर के विभिन्न बाजारों जैसे अट्टा मार्केट सेक्टर-27, इंदिरा मार्केट सेक्टर 27, जीआईपी मॉल, सेक्टर-18, गार्डन गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर होशियारपुर, ब्रह्मपुत्र मार्केट सेक्टर-28, शॉप्रिक्स मॉल सेक्टर-37, बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden), किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परी चौक, कस्बा कासना और दादरी आदि में वाहनों के दबाव के कारण यातायात व्यवस्था और डायवर्जन इस प्रकार रहेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नो-पार्किंग जोन

अट्टा मार्केट (Atta Market), इंदिरा मार्केट, सेक्टर-18 मार्केट, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल और आसपास के सभी रास्तों को नो-पार्किंग जोन बना दिया गया है। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन क्रेन से खींच लिए जाएंगे। आम लोग और वाहन चालक डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल आदि के अंदर स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे या इसके सेक्टर-18 स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में भी वाहन पार्क कर सकेंगे और खरीदारी कर सकेंगे।

ये भी पढे़ंः Greater Noida: युवक की मौत की वजह बना जिम!

Pic Social media

यहां पार्क की गाड़ी तो हो जाएगी जप्त

डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) के अनुसार लॉजिक्स मॉल सिटी करनायर के आसपास की प्रमुख सड़कों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। अगर कोई वाहन नो पार्किंग जोन में पार्क मिला तो ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी और अगर वाहन को सड़क से नहीं हटाया गया तो उसे क्रेन से खींचकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा में भी ट्रैफिक डायवर्ट

डीसीपी ट्रैफिक के जानकारी दी कि अट्टा मार्केट सेक्टर-27, इंदिरा मार्केट सेक्टर-27, जीआईपी मॉल, सेक्टर-18, गार्डन गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर, शॉपर्स मॉल, ब्रह्मपुत्र मार्केट सेक्टर-28, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना और दादरी में जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

असुविधा होने पर इस नंबर पर करें कॉल

डीसीपी के मुताबिक ट्रैफिक संबंधी किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।