Traffic Advisory

Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले पहले ये ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों को यहां मिलेगा जाम, पढ़ लीजिए ट्रैफिक एडवाइजरी

Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि आज दिल्ली (Delhi) की कुछ सड़कों पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) मिल सकता है। लोगों को जाम से परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड (Nirankari Ground) पर 20 मई से 27 मई तक आयोजित होने जा रही शिव महापुराण कथा को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Greater Noida: इस पॉश सोसायटी में फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के मुताबिक इस धार्मिक आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जिसके चलते आसपास के इलाकों में यातायात का दबाव बढ़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने जानकारी दी कि ट्रैफिक मूवमेंट को सुचारू करने के लिए विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध, डायवर्जन और पार्किंग नियम लागू किए गए हैं।

नो पार्किंग जोन

अरिहंत मार्ग
मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक तक।

आउटर रिंग रोड
बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक तक।

शांति स्वरूप त्यागी मार्ग से भाई परमानंद मार्ग
बुराड़ी चौक से परमानंद कॉलोनी तक।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इन मार्गों पर अगर कोई वाहन पार्क करता है तो वाहनों को टो कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं टो किए गए वाहनों को तारा सिंह चौक और शाह आलम बांध रोड (मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे) पार्क किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi: पुरानी गाड़ियों में तेल भरवाने वाले पहले ये खबर पढ़ लीजिए

ये सड़कें हो सकती है बंद (जरूरत पड़ने पर)

शाह आलम बांध रोड (बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने)
भाई परमानंद मार्ग (सिंगल कैरेजवे, बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने)

डायवर्जन बिंदु (जरूरत पड़ने पर)

भाई परमानंद मार्ग पर स्थित रेड लाइट, योगराज कॉलोनी के पास
शाह आलम बांध रोड, बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने यात्रियों से अपील की है कि वे संबंधित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा करने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। साथ ही, अधिकारियों के निर्देशों का पालन कर सहयोग करें।

बचने के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग

शांति स्वरूप त्यागी मार्ग व भाई परमानंद मार्ग: बुराड़ी चौक से किंग्सवे कैंप चौक तक।
अरिहंत मार्ग: मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक तक (दोनों ओर की सड़कों पर)
आउटर रिंग रोड: बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक तक।
शाह आलम बांध रोड

ट्रैफिक पुलिस की श्रद्धालुओं के लिए सलाह

आयोजन स्थल तक आसानी से पहुंचने के लिए मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन का उपयोग करें।
मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन का उपयोग कर आयोजन स्थल तक पहुंचे।
भीड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
बसें रोड नंबर 51 पर उतर सकती हैं और शाह आलम बांध रोड के पास पार्क कर सकती हैं।
निजी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था तारा सिंह चौक और आसपास के मार्गों पर की गई है।

इन मार्गों में जानें से बचें

कार्यक्रम अवधि के दौरान प्रभावित मार्गों से बचें।
जितना संभव हो मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें।
आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डों की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अतिरिक्त समय के साथ यात्रा की योजना बनाएं।