नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Top Medical College: उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के सबसे बड़े राज्य से सबसे अधिक नौकरियां भी प्राप्त करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दिए गए आंकड़े के अनुसार बताते हैं देश को सबसे ज्यादा IAS IPS देने वाला राज्य भी Uttar Pradesh ही हैं. वहीं बात करें हायर एजुकेशन की तो उसमें मेडिकल की पढ़ाई टॉप स्तर की मानी जाती है. यदि आप भी मेडिकल की तैयारी करने कि सोंच रहे हैं, तो आज हम बताने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के टॉप कॉलेज के बारे में.
यूपी के टॉप 5 कॉलेज की लिस्ट NIRF रैंकिंग 2022 के अनुसार है. इस वजह से आप अपनी पढ़ाई बेहद कम दाम में पूरी कर सकते हैं.ये संस्थान उत्तर प्रदेश में हैं लेकिन ओवरआल देश के भी टॉप संस्थान कहलाते हैं:
NIRF Ranking 2022 की लिस्ट में मेडिकल केटेगरी में तक़रीबन 50 मेडिकल कॉलेज के नाम शामिल हैं. इन संस्थानों में 4 तो उत्तर प्रदेश में स्थित हैं. ऐसे में जानिए कौन-कौन से वो संस्थान हैं और उसमें MBBS की फीस कितनी है.
यह भी पढ़ें: गाज़ियाबाद की टॉपर बेटी आकांक्षा सिंह Exclusive
NIRF रैंकिंग 2022 में मेडिकल संस्थान की लिस्ट के मुताबिक BHU (Banaras Hindu University) को 5th रैंक मिली है. यहाँ से आप मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 1.34 लाख रूपए खर्च करने होंगें. एडमिसन के क्राइटेरिया की बात करें तो 12 वीं में 50 फीसदी नंबर है.
Pic: Social Media
फिर NIRF रैंकिंग 2022 में संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस को 7 वीं रैंक प्राप्त हुआ है. इस कॉलेज में आप DM, MD, P.HD, PDCC शामिल हैं. यहाँ से पढ़ाई पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की होती है.
Pic: Social Media
NIRF George’s Medical University को NIRF रैंकिंग में 11 वीं रैंक मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माने तो King George’s Medical University , Lucknow MBBS की फीस केवल 18 हजार रुपय सेमेस्टर है. आप यहाँ से बहुत सस्ते में पढ़ाई कर सकते हैं.
Pic: Social Media
Aligarh Muslim University को NIRF रैंकिंग 2022 में 22 वीं रैंक प्राप्त हुआ है. यहां एडमिशन लेना चाहते हैं तो 12 th में अच्छे नंबर आने चाहिए. Aligarh Muslim University में MBBS की फीस 46 हजार रूपए है.
Pic: Social Media