Jyoti Shinde,Editor
देश में सीमा-हैदर के बाद एक और चीज जो चर्चा में है वो है टमाटर। टमाटर की आसमान छूटी कीमतों ने थाली से टमाटर ही गायब कर दी है। तभी तो सस्ता टमाटर सुनते ही लोग दौड़े चले आते हैं। ताजा मामला नोएडा फिल्म सिटी सेक्टर 16 A का है। जहां पत्रकारों के गढ़ में एक टमाटर कारोबारी टमाटर की बड़ी खेप लेकर पहुंच गया। टमाटर का रेट लगाया 200 रुपए के ढाई किलो। टमाटर की ठेली लगी है BHEL के सामने।
फिर क्या था..जो लोग चाय-समोसा खाने निकले..सस्ता टमाटर सुनकर उनके कान खड़े हो गए। और देखते ही देखते टमाटर की ठेली के सामने लाइन लगनी शुरू हो गई। शर्त यही थी कि ढाई किलो से कम नहीं मिलेगा। जाहिर है जब बाजार में 150-200 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है तो अगर 80 रुपए किलो टमाटर मिल रहा है तो वाकई लॉटरी लगने जैसी बात है। और तो और कई पत्रकार भी फटाफट टमाटर खरीदने में जुट गए।
अभी दो दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी गौर सिटी-1 में 90 रुपए किलो टमाटर बिक रहा था जिसके लिए भी लोगों ने लंबी लाइन लगा दी।
अब देखना है कि आने वाले दिनों में कब तक टमाटर के भाव कम होते हैं।