नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Tomato Counters: मंहगे टमाटर ने खाने का ज़ायका बिगाड़ रखा है। जिसे लेकर केंद्र और यूपी सरकार सख्त हो गई है। टमाटर की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने निर्देश पर जिला प्रशासन भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ के ओर से टमाटर के सेल काउंटर लग रहा है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: 51-52 मेट्रो के चक्कर में ग्रेटर नोएडा नहीं आएगी मेट्रो ?
नोएडा के अलग अलग जगहों पर कुल 9 काउंटर लगाए गए हैं जहां 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचें जा रहे हैं। इसके साथ ही एक अच्छी ख़बर ये भी की केंद्र सरकार ने काउंटर के जरिए आज से 70 रुपए रुपए किलो टमाटर बेचने का फैसला लिया है।
नोएडा में टमाटर के काउंटर भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ सेक्टर 4 की टीम डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज सुमित कुमार के नेतृत्व में लगा रही है। इसकी स्टार्टिंग भी कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर 63, फिल्म सिटी सेक्टर 16, सेक्टर 4,5 और 19 सहित 9 जगहों पर काउंटर लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: युवक की कार से घसीटकर जान ले ली..देखिए वीडियो
इसी हफ्ते ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर 4 स्थित गौड़ सिटी 1 सोसाइटी में कम दाम पर टमाटर बेचने के लिए काउंटर लगाया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन ढाई घंटे में एक गाड़ी टमाटर बिक गया।