English news channel Times Now has vacancy for output desk

Times Now: टाइम्स नाउ को रिपोर्टर चाहिए, बाकी की डिटेल अंदर

TV
Spread the love

Times Now: देश के प्रमुख न्यूज़ नेटवर्क टाइम्स नेटवर्क ने अपनी टीम में नए साथियों को जोड़ने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। यह वैकेंसी विशेष तौर पर रिपोर्टर्स के लिए निकाली गई है। नेटवर्क का कहना है कि उन्हें ऐसे लोगों की ज़रूरत है जो जुनूनी होने के साथ खबरों को गढ़ने और ब्रेक करने में माहिर हों।

ये भी पढ़ें: Prasar Bharti: प्रसार भारती ने ढाई से 3 लाख महीने वाली नौकरी निकाली!

इच्छुक उम्मीदवार QR कोड स्कैन कर आवेदन कर सकते हैं