times now navbharat lay off

Times Now Navbharat: पत्रकारों की छंटाई का कार्यक्रम बदस्तूर जारी है!

दिल्ली NCR
Spread the love

Times Now Navbharat: ख़बर देश के हिंदी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत से आ रही है। जहां पत्रकारों की छंटनी का दौर जारी है। सूत्रों के मुताबिक चैनल के गेस्ट को-ऑर्डिनेटर हेड की नौकरी छीन ली गई है। वहीं खबर ये भी आ रही है कि बेंगलुरु की रिपोर्टर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Deepak Chaurasiya: अब इस न्यूज़ चैनल के न्यूज़ डायरेक्टर बने दीपक चौरसिया

आपको बता दें पिछले कुछ वक्त से इस चैनल में छंटनी का दौर लगातार जारी है। पहले प्रोडक्शन, फिर ग्राफिक्स, कैमरामैन, IT, और अब उसके बाद गेस्ट कोऑर्डिनेटर टीम से पत्रकारों को बाहर निकालना, निश्चित तौर से पत्रकारों के भविष्य पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। खबरी मीडिया के पास निकाले गए पत्रकारों के नाम हैं लेकिन उनके करियर को ध्यान में रखते हुए उनका नाम प्रकाशित नहीं किया जा रहा है।

Disclaimer: ख़बरी मीडिया को भेजी गई जानकारी के मुताबिक, ख़बरी मीडिया ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।