Samsung का मोबाइल रखने वाले ये ख़बर अभी पढ़ लें

Trending
Spread the love

Samsung Phone: अगर आप भी सैमसंग का फोन यूज कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए, आपको बता दें कि सरकारी एजेंसी ने सैमसंग के फोन को लेकर वॉर्निंग जारी की है। CERT-In ने सैमसंग यूजर्स के लिए हाई रिस्क वॉर्निंग जारी की है। CERT-In यानी Computer Emergency Response Team of India मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी के अंतर्गत ऑपरेट करता है। इसका काम इंटरनेट से जुड़े सिक्योरिटी रिस्क को लेकर लोगों को सतर्क करना होता है।
ये भी पढ़ेंः बिहार के लिए अच्छी खबर..इन जिलों में लगेगी अडाणी ग्रुप की फैक्ट्री

Pic Social Media

एजेंसी ने वल्नेरेबिलिटी नोट CIVN-2023-0360 में सैमसंग मोबाइल (Samsung Mobile) यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है। जारी की गई चेतावनी Android 11, Android 12, 13 और एंड्रॉयड 14 पर काम करने वाले फोन्स के लिए है। इनके इम्पैक्ट की वजह से वल्नेरेबिलिटीज को हाई रिस्क बताया गया है।

जानिए आखिर क्यों जारी की गई वॉर्निंग

अगर आप भी सैमसंग का फोन यूज कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। इन खामियों के कारण से हैकर्स आसानी से आपके फोन की सिक्योरिटी को बाईपास कर सकते हैं। साथ ही फोन में मौजूद सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन को एक्सेस कर सकते हैं। ये वल्नेरेबिलिटीज अलग- अलग हैं और इनका असर भी सैमसंग इकोसिस्टम के विभिन्न कंपोनेंट्स पर पड़ता है।
CERT-In के अनुसार, सैमसंग के फोन्स में Knox सिक्योरिटी फीचर्स का गलत एक्सेस, फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर में कमी, AR Emoji ऐप में दिक्कत, कई मेमोरी करप्शन वल्नेरेबिलिटी और दूसरी दिक्कतें आई हैं।

तो कैसे बचाए अपने फोन को

इन रिस्क से बचने के लिए आपको बस कुछ सतर्कता अपनानी होगी। सबसे पहले तो आपको लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल करना होगा। इसके लिए आपको Setting में जाना होगा, जहां आपको Software Update का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको Download and Install पर क्लिक करना होगा।

इसको करने से आपका काम हो जाएगा। अगर आपने लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल नहीं किया है, तो आपको थोड़ी सावधानी बर्तनी होगी। खासकर जब आप किसी अनजान ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल कर रहे हों। अपने सभी ऐप्स को अपडेट कर लें। पुराने वर्जन्स में कई बग्स और वल्नेरेबिलिटीज होती हैं, जिनकी वजह से कंपनियां इनका अपडेट जारी करती हैं। ऐसे में आपको अपने फोन के साथ ऐप्स को भी अपडेट रखना चाहिए।

किन फोन्स पर पड़ेगा असर

CERT-In के अनुसार, इन वल्नेरेबिलिटीज को Android 11, 12, 13 और 14 पर काम करने वाले सभी सैमसंग डिवाइसेस में पाया गया है। यानी आपके पास अगर ब्रांड के बजट फोन्स से लेकर लेटेस्ट फ्लैगशिप- Samsung Galaxy S23 सीरीज हो या फिर Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 हो, तो भी अपना फोन तुरंत अपडेट कर लें।