Sugarcane juice

गर्मी में गन्ने के जूस पीने वाले..ये ज़रूरी ख़बर ज़रूर पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: अगर आप भी इस भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए गन्ने का जूस पीते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) सेक्टर 121 में स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी (Clio County Society) के पास गन्ने के जूस में थूक कर लोगों को देने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नोएडा पुलिस ने इस शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः DDA Flats: दिल्ली के इन इलाक़ों में मिल रहे हैं शानदार DDA फ़्लैट्स..क़ीमत जान लीजिए

क्षितिज भाटिया ने पुलिस को जानकारी दी कि वह सेक्टर-121 के गढ़ी चौखंडी गांव के पास स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी के निवासी हैं। वह शाम को पत्नी के साथ सोसाइटी के गेट नंबर एक के बाहर गन्ने के जूस की दुकान पर गए थे। वहां उन्होंने दो ग्लास गन्ने के जूस देने को बोला। उनका आरोप है कि जूस विक्रेता ने जूस के ग्लास में तीन से चार बार थूककर उन्हें जूस दिया। इसका विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ अभद्रता करने लगा। विरोध बढ़ने पर आरोपी अपना जूस का स्टॉल छोड़कर वहां से भाग गए।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा (ADCP Central Noida) हृदेश कठेरिया ने इस मामले को लेकर कहा कि पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए दो लोगों को थूक मिलाकर जूस बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान शाहेब आलम और जमशेद खान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः बड़ी ख़ुशख़बरी..डेट फाइनल..Indian MotoGP में फिर रफ़्तार भरेगी गाड़ियाँ

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह स्थानीय फेज 3 पुलिस थाने में एफईआर दर्ज की गई और बाद में दोनों आरोपियों-जमशेद (30) और सोनू उर्फ ​​साहबे आलम को पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153ए(1)(बी) (सार्वजनिक शांति भंग करना), 270 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाने का घातक कृत्य) और 34 (समान मंशा से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।