Greater Noida से यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सफर करने वाले लोगों के बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा से आगरा को कनेक्ट करने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल दरों में बढ़ोत्तरी होनी है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Expressway) की गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में टोल दरें बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ.अरुणवीर सिंह ने दी है।
ये भी पढ़ेंः NCR में यहां आसमान पर पहुंची Property की क़ीमत..30 लाख का फ्लैट 3 करोड़ में
संचालक करने वाली कंपनी कई सालों से कर रही है मांग
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह (Dr. Arunvir Singh) के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे का संचालन करने वाली कंपनी बीते कई सालों से टोल दरें बढ़ाने की मांग कर रही है। लेकिन कुछ वजहों के कारण के कारण प्राधिकरण का बोर्ड इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दे पा रहा था। पिछले 2 सालों से लगातार टोल दर बढ़ाने के प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा खारिज कर दिया जा रहा था, लेकिन अब संचालक कंपनी द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी और उसके सत्यापन के बाद टोल दरें बढ़ाई जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
टोल दरों में वृद्धि का आदेश अभी लागू नहीं
यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) के जेवर टोल प्लाजा प्रबंधक जेके शर्मा के मुताबिक टोल दरों में वृद्धि का आदेश अभी प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश प्राप्त होने पर टोल दरों में वृद्धि लागू हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Supertech के घर ख़रीदारों की बढ़ी उम्मीदें..पढ़िए पूरी ख़बर
जानिए आदेश लागू होने के बाद कितना लगेगा टोल
नई टोल दर के अनुसार दोपहिया और तीन पहिया वाहन के लिए 1 रुपये 50 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना होगा। इन वाहनों से अभी तक एक रुपया 25 पैसे की दर से टोल लिया जा रहा है।
कार और जीप जैसे हल्के चार पहिया यात्री वाहन से टोल 2 रुपये 50 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2 रुपये 95 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया जाएगा।
हल्के व्यावसायिक वाहन से 4 रुपये 60 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल वसूला जाएगा। अभी यह दर 4 रुपये 15 पैसे प्रति किलोमीटर है।
बस और ट्रक से 9 रुपये 35 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल लिया जाएगा, बता दें कि पहले 8 रुपये 45 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल लिया जा रहा है।
निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाले भारी वाहन और मल्टी-एक्सल वाहन से टोल दर बढ़ाकर 14 रुपये 25 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया जाएगा जो अभी 12 रुपये 90 पैसे प्रति किलोमीटर है।
विशाल आकार वाले वाहन (7 या उससे अधिक एक्सल वाले) से अब 18 रुपये 35 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल लिया जाएगा, जबकि अभी तक इनसे 16 रुपये 60 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल लिया जाता है।
महंगा हो जाएगा सफर
टाल टैक्स में बदलाव आने वाले समय में यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों और वाहन चालकों पर सीधा असर डालेगा। इस एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्रों से जोड़ने का महत्वपूर्ण साधन माना जाता है, जो दिल्ली-एनसीआर से आगरा तक के सफर को आसान बनाता है। टोल दरों में वृद्धि से यातायात की लागत में वृद्धि हो सकती है, जिसका असर व्यापारिक गतिविधियों पर भी पड़ेगा।