वेबसाइट से फ्लैट ढूंढना वालों..पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Online Fraud: अगर आप भी शहरों में फ्लैट ढूंढने के लिए वेबसाइट (Website) का सहारा लेते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के एक व्यक्ति को वेबसाइट पर फ्लैट (Flat) खोजना काफी भारी पड़ गया है। एक जालसाज ने झांसे में लेकर करीब 1.25 लाख रुपये की ठगी कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास हड़कंप क्यों मचा है?

Pic Social media

नोएडा (Noida) के सेक्टर-47 के शिखर नारंग ने दर्ज कराई एफआइआर में ठगी का शिकायर हुए व्यक्ति ने बताया है कि वह 23 मार्च को एक वेबसाइट पर 1 बीएचके का फ्लैट खरीदने के लिए खोज रहे थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति की काल आई। उसने धोखाधड़ी करके 1,25,498 रुपये कई बार में ट्रांसफर करा लिए। रुपये देने के बाद पीड़ित को पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। पीड़ित ने तुरंत 1930 पर काल करके ठगी की शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।