उद्भव त्रिपाठी, खबरीमीडिया
Himachal Weather: अगर आप भी वीकेंड पर हिमाचल जाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। यह ख़बर खास आपके ही लिए है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई इलाकों में पांच दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) के मुताबिक आज रात से राज्य में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 26 से 30 नवंबर तक राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 27 नवंबर को अधिकतर भागों में बारिश व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। एक-दो स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः भूलकर भी न करें इन मैसेज को ओपन, वरना हो जाएंगे अकाउंट से पैसे गायब
ये भी पढ़ेंः बैंक अकाउंट से गायब हो रहे पैसे, UPI के नाम से हो रहा देश में बड़ा स्कैम
प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान
राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 8.2, सुंदरनगर 3.6, भुंतर 3.6, कल्पा 0.6, धर्मशाला 9.2, ऊना 6.7, नाहन 12.7, पालमपुर 6.5, सोलन 6.0, मनाली 3.2, कांगड़ा 8.2, मंडी 5.1, चंबा 6.7, डलहौजी 8.1, जुब्बड़हट्टी 9.7, कुफरी 6.1, नारकंडा 4.3, भरमौर 5.6, रिकांगपिओ 3.5, सेऊबाग 3.2, धौलाकुआं 9.0, बरठीं 7.6, समधो माइनस 1.0, पांवटा साहिब 13.0, सराहन 5.5 और देहरागोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
अधिकतम तापमान
तो वहीं ऊना में अधिकतम तापमान 27.8, डलहौजी 15.1, सोलन 22.6, चंबा 25.8, कुकुमसेरी 13.0, केलांग 11.3, धर्मशाला 23.5, कांगड़ा 25.5, सेऊबाग 19.9, भुंतर 24.5, समधो 12.8, सुंदरनगर 25.5, कल्पा 15.3, बरठीं 24.6, नारकंडा 12.5, रिकांगपिओ 17.9, शिमला 18.2, कुफरी 12.6 और जुब्बड़हट्टी में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
संभल कर चलें, आधी रात से दोपहर 12:00 बजे तक पड़ रही धुंध
सर्दियों का मौसम आते ही मंडी जिले की बल्ह घाटी धुंध के आगोश में समाने लगी है। रोजाना रात 12:00 बजे के बाद बल्ह घाटी में धुंध के छा जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है और यह अगले दिन सुबह 12:00 बजे के बाद ही छंटती है। कहीं-कहीं पर तो यह धुंध इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि ठीक से दिखाई भी देना बंद हो जाता है। इस कारण चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है। धुंध के बीच वाहन चलाना काफी मुश्किल होता है।
धुंध के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। ऐसे में मंडी जिला पुलिस ने वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी कर धुंध में धीमी गति और पूरी सावधानी के साथ चलने की अपील की है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि मंडी शहर से लेकर सुंदरनगर से आगे भवाना तक रोजाना धुंध छा रही है। इसके साथ ही मंडी-पठानकोट हाईवे पर भी पधर तक धुंध छा रही है। इस तरफ जाने वालों को भी पुलिस ने निर्देशों का पालन करने को कहा है।
बर्फबारी से निपटने के लिए बिजली बोर्ड तैयार
उधर, बर्फबारी के दौरान द्रंग हल्के की चौहारघाटी के साथ उपमंडल जोगिंद्रनगर को ब्लैकआउट से बचाने के लिए जोगिंद्रनगर बिजली बोर्ड ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 100 निजी मजदूरों के साथ मंडल के अधीन आने वाले सभी सात उप मंडलों के लगभग 300 कर्मचारियों को इस साल भी सर्द मौसम में ब्लैकआउट से निपटने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है। बिजली बोर्ड के सब डिविजन पधर व बरोट की चौहार घाटी में बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर को भंडारित किया जा चुका है। ऐसे में ब्लैकआउट से बिजली उपभोक्ताओं को बचाने के लिए पूरी योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे।
बिजली विभाग के मंडलीय डिविजन के अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में सहायक अभियंता स्तर के सात नोडल अधिकारी बिजली के अघोषित कटों पर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके अलावा बिजली बोर्ड के सभी सात सब डिविजनों में तैनात कनिष्ठ अभियंता, एएलएम, लाइनमैन, स्पेशल लाइनमैन की पूरी टीम को अलर्ट पर रखा गया है। उधर, विद्युत मंडल जोगिंद्रनगर के अधिशाषी अभियंता पूर्ण सूर्य ने बताया कि सर्दी के सीजन में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली बोर्ड पूरी तरह से तैयार है।