Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले सावधान..आज लगेगा महाजाम..

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

कई रूट पर डायवर्जन, पुलिस ने जारी की Traffic Advisory

Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से राजधानी दिल्ली जाने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़ लें। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि आज ग्रेटर नोएडा में Semicon India Expo का आयोजन हो रहा है। जिसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। Semicon India Expo का आयोजन को लेकर आज ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में महाजाम देखने को मिल सकता है। लोगों को जाम के झाम से बचाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक एडवाइजरी सुबह 7 बजे से रात के 11 बजे तक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है। इस दौरान भारी वाहनों को निर्धारित रूट पर जाने की इजाजत नहीं होगी।

ये भी पढ़ेंः Noida के इन दो सेक्टर में बनेगी Dubai के बुर्ज ख़लीफ़ा जैसी इमारत..ये है डिटेल

Pic Social media

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्गो पर आज सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (HGV) पर रोक रहेगा। वहीं आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले मालवाहक वाहन ट्रैफिक पुलिस के नो-एन्ट्री निर्देशों के अनुसार जा सकेंगे। आइए जानते हैं ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी…

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी और वैकल्पिक मार्ग जान लीजिए

चिल्ला बॉर्डर

दिल्ली से चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से प्रवेश कर किसी और जगह जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तवय की ओर जा सकेंगे।

डीएनडी बॉर्डर

दिल्ली से डीएनडी (बॉर्डर) से प्रवेश कर आगे जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने डेस्टिनेशन पर जा सकेंगे।

कालिन्दी बॉर्डर

राजधानी दिल्ली से कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से प्रवेश कर दूसरी जगह जाने वाले वाहन एनएच-09/24 से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और एनएच-91 होकर अपने गन्तव्य पर जा सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा से ग़ाज़ियाबाद जाने वालों को जल्द मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी

Pic Social media

यमुना एक्सप्रेस वे

जेवर टोल (Jewar Toll) की तरफ से दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक जेवर टोल से पूर्व में ही बने यू-टर्न से अलीगढ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात अलीगढ, टप्पल होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

जेवर टोल पार करने के बाद जेवर, जहांगीरपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात खुर्जा, बुलन्दशहर होकर अपने डेस्टिनेशन पर जा सकेगा।

होण्डा सीएल चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर राजधानी दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

सूरजपुर घंटा चौक से परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दूसरी जगह जाने वाले वाहन सूरजपुर घंटा चौक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने डेस्टिनेशन की ओर जा सकेंगे।

पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दूसरे स्थानों पर जाने वाले वाहन एनएच-24/91 होकर जा सकेंगे।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे- गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ दूसरे राज्य या दूसरे जिले के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गों का प्रयोग कर एनएच-24, एनएच-91 का प्रयोग कर गन्तव्य की तरफ जा सकेंगे।

जिला मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जिला आगरा, मथुरा, लखनऊ और अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एनएच-91 का प्रयोग करेंगे।

गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गों पर मालवाहक वाहनों के संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबंध के साथ रहेगी। दूसरे राज्य या दूसरे जिले के आवागमन के लिए एनएच-24, एनएच-91 और ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के मुताबिक गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का सुझाव पढ़ लीजिए

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन हिन्डन कट से सर्विस रोड होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट कालेज तिराहा से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकते हैं।

सूरजपुर की तरफ से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।

परीचौक की तरफ से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होते हुए बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।

परीचौक की तरफ से आने वाले वाहन जगतफाम गोलचक्कर से ईशान कालेज के पास सर्विस रोड होते हुए जीएल बजाज की तरफ जाने वाले मार्ग से बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।

बड़े गोलचक्कर के अंदर बनी पार्किंग फुल होने पर के सीसी, जुबलिएन्ट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।

प्लेटिनम, गोल्ड कार्ड धारक वाले वाहन एक्सपोमार्ट गेट नंबर 3 से प्रवेश कर पीक एंड ड्रॉप कर गेट नंबर 7 से बाहर निकलकर योगी गोलचक्कर से दाहिने होकर भरत राम ग्लोबल स्कूल तिराहे से जीएल बजाज की सर्विस रोड से होते हुए नासा गोलचक्कर की पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।

एक्सपोमार्ट और आस-पास ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी अपने वाहनों को केवी मार्ट के पीछे सड़क के किनारे एक लेन में पार्क कर सकेंगे। सेमीकॉन कार्यक्रम समाप्ति के बाद पार्किंग स्थल से वाहन निम्नांकित मार्गा का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे।

सेमीकॉन कार्यक्रम खत्म होने के बाद पार्किंग स्थल से वाहन इन मार्गों का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे

ईस्टर्न पेरिफेरल की तरफ जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

दिल्ली/गाजियाबाद जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, साकीपुर गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर, किसान चौक/दादरी होकर एनएच-24/09 से गन्तव्य को जा सकेंगे।

यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, जीरो पॉइंट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे. इस दौरान आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रबिबन्ध लागू नहीं होगा।