Delhi News: ग्रेटर नोएडा से राजधानी दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मुहर्रम (Muharram) को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर दी है। ट्रैफिक एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि मुहर्रम (Muharram) को लेकर दिल्ली (Delhi) की कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने लोगों को दिल्ली के कुछ इलाकों की सड़कों से बचकर यात्रा करने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन का समय भी बताया है। आइये विस्तार से जानते हैं कि दिल्ली की किन सड़कों पर मुहर्रम के जुलूस के कारण डायवर्जन रहेगा।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: पंचशील हाइनिस के संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चे
16 और 17 जुलाई को मुहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। एडवाइजरी में दिल्ली के मुख्य ताजिया जुलूसों के रूट के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों से बचकर यात्रा करने की बात कही है।
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को मुहर्रम का जुलूस रात के 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से शुरू होगा और कमरा बंगस, चितरी कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, हौज काजी से होकर निकलेगा और फिर इसी रास्ते से जुलूस वापस आएगा। इस दौरान इन इलाकों की सड़कों से बच कर चलने की अपील की गई है।
ये भी पढे़ंः Noida के जेवर एयपोर्ट के पास प्लॉट, रजिस्ट्रेशन फीस से लेकर आवेदन की पूरी जानकारी
दूसरे जुलूस रूट के बारे मे जानकारी देते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि 16 और 17 जुलाई की रात को करीब 9 बजे पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से होकर निकलेगा। इस दौरान इसी रास्ते से जुलूस वापस भी होगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 16 और 17जुलाई को इन रास्तों से बचने की बात कही है।
सिटी बसों का भी रहेगा डायवर्जन
मुहर्रम के पर्व को लेकर सिटी बसों का भी डायवर्जन किया जाएगा । ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि मुहर्रम के मौके पर दिल्ली में सिटी बसों का भी डायवर्जन रहेगा। इस दौरान देशबंधु गुप्ता रोड पर सिटी बस का रूट –
अजमेरी गेट और उससे आगे जाने वाली सिटी बस और देशबंधु रोड पर आने वाली बसों को आरामबाग पर रोक दिया जाएगा और चित्रगुप्त रोड और पहाड़गंज होते हुए वापस होंगी।
कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से होकर उद्यान मार्ग पर पहुंचेंगी और काली बाड़ी मार्ग होकर वापस लौटेंगी।
डब्ल्यू पॉइंट
कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाले डब्ल्यू पॉइंट पर पूर्वी और मध्य जिले से आने वाली बसें सिकंदरा रोड से होते हुए मंडी हाउस पर रुकेंगी और वापसी में भगवान दास रोड, तिलक मार्ग से जाएंगी।
ए पॉइंट
उत्तर और पूर्वी जिले से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय से जाने वाली बसें ए पॉइंट पर पहुंचेंगी और डीडीयू मार्ग से होकर शिवाजी प्रतिमा पर रुकेंगी और थॉम्पसन मार्क से होकर लौटेंगी।
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
डब्ल्यू पॉइंट कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाले डब्ल्यू पॉइंट पर पूर्वी और मध्य जिले से आने वाली बसें सिकंदरा रोड से होकर मंडी हाउस पर समाप्त होंगी और वापसी में भगवान दास रोड, तिलक मार्ग से जाएंगी। ए पॉइंट उत्तर और पूर्वी जिले से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय से जाने वाली बसें ए पॉइंट पर पहुंचेंगी और डीडीयू मार्ग से होकर शिवाजी प्रतिमा पर रुकेंगी और थॉम्पसन मार्क होते हुए वापस होंगी।