भारत में इस महिला के पास है मुकेश अंबानी से भी महंगा घर

Life Style TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

भारत समेत विश्व के कई लोगों का ये सोचना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) का घर सबसे, महंगा और शानदार है। ऐसे में आपका भी यही सोचना था तो बिलकुल गलत है क्योंकि गुजरात के बड़ौदा रियासत के गायकावाड़ के स्वामित्व वाला लक्ष्मी विलास पैलेस ( Laxmi Vilas palace) विश्व का सबसे बड़ा और निजी निवास स्थान है।

pic: social media

बड़ौदा के गायकवाड़ का ये महल लक्ष्मी विलास पैलेस ( Lakshmi Vilas palace) इंग्लैंड के बकिंघम पैलेस से भी चार गुना ज्यादा बड़ा है। आज भी लोग इन्हें वैसे ही सम्मान देते हैं जैसे पुराने जमाने में दिया जाता था।

बड़ौदा के लक्ष्मी विलास पैलेस में फिलहाल एचआरएच समरजीत सिंह गायकवाड़ ( Samarjitsingh Gaekwad) और उनकी वाइफ राधीकराजे गायकवाड़ ( Radhikaraje Gaekwad) रहते हैं। राधीकराजे गायकवाड़ एक ऐसी महिला हैं, जो विश्व के सबसे बड़े घर में रानी की तरह रहती हैं।

pic: social media

ऐसे में जानते हैं की आखिरकार कौन है Radhikaraje Gaekwad

  • Radhikaraje Gaekwad का जन्म 19 जुलाई 1978 को हुआ था। ये गुजरात की वांकानेर रियासत से संबध रखती हैं।
  • Radhikaraje Gaekwad ने Delhi University के लेडी श्रीराम कॉलेज से हिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री को हासिल किया था।
  • महाराज Samarjitsingh Gaekwad से शादी करने से पहले राधिका पत्रकार भी रह चुकी हैं।
  • समरजीत जी को वर्ष 2012 में लक्ष्मी विलास पैलेस में हुई एक पारंपरिक रस्म के दौरान बड़ौदा का ताज दिया गया था। ये तब से बड़ौदा रियासत को अभी तक संभाले हुए हैं।

pic: social media

जानिए Lakshmi Vilas palace के बारे में ये खास बातें

  • लक्ष्मी विलास पैलेस महज बड़ोदरा में स्थित है। लक्ष्मी विलास पैलेस वर्तमान में 3,04,92,000 वर्ग फुट के बड़े और विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • Lakshmi Vilas palace में 150 से भी कई ज्यादा कमरे हैं। ये पैलेस कई सारी सुविधाओं से लैस है।
  • ये पैलेस सजाजीराव जी के द्वारा £ 180,000 कि लागत से बनवाया गया था।

pic: social media