टीवी मीडिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। तेजतर्रार टीवी पत्रकारों में शुमार अंजू निर्वाण(Anju Nirwan) ने हिंदी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) को अलविदा बोल दिया है। अंजू निर्वाण चैनल की लॉन्चिंग टीम की अहम सदस्य रह चुकी हैं और चैनल में बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
अंजू निर्वाण ने ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) के साथ नई शुरुआत की है। उन्हें एसोसिएट एडिटर बनाया गया है। अंजू निर्वाण ‘रिपब्लिक भारत से पहले वह ‘ईटीवी‘, ‘जी न्यूज‘, ‘न्यूज 24‘,‘इंडिया न्यूज‘ और ‘इंडिया टीवी‘ में भी अपनी काबिलियत दर्ज करवा चुकी हैं।
‘रिपब्लिक भारत‘ में अपनी पारी के दौरान अंजू निर्वाण डिफेंस और पॉलिटिकल रिपोर्टिंग करती थीं। यहीं रहते हुए उन्होंने बाइक शो की शुरुआत की थी। किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत के साथ अंजू निर्वाण के बीच विवाद का वीडियो मीडिया की सुर्खियां बना था।
मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली अंजू निर्वाण की स्कूलिंग मध्य प्रदेश में हुई है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा हरियाणा में हिसार स्थित ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी’ से उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है।
खबरीमीडिया की ओर से अंजू निर्वाण को उनकी नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।