Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने विपक्ष पर तंज कसा है। सीएम मान ने कहा कि बीजेपी इस बार शून्य पर ही सिमट जाएगी। अमृतसर (Amritsar) में सोमवार को उन्होंने चुनाव प्रचार के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और सीएम भगवंत मान के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः एक वक़्त की रोटी कम खाएँगे लेकिन तानाशाही नहीं चलने देंगे: CM केज़रीवाल
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पार्टी पर पंजाबियों को डराने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही लोकतंत्र को खतरे में बताया है। इस दौरान सीएम मान अमित शाह के दौरे को लेकर भी बीजेपी को घेरते नजर आए।
बीजेपी इस बार शून्य पर ही सिमट जाएगी: सीएम मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) कहा कि ये लोग कहते हैं पंजाब की सरकार तोड़ेंगे। तो मैं बता दूं कि बीजेपी इस बार शून्य पर ही सिमट जाएगी। आप पार्टी यहां बेहतर मार्जिन के साथ जीती है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे कैसे कोई आकर सरकार तोड़ देगा।
ये भी पढ़ेः Delhi के CM केज़रीवाल की किसानों से अपील..केंद्र में सरकार बदलने का टाइम आ गया
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि बीजेपी सभी विपक्षी दलों को जेल में भेजकर बोलती है हमारे साथ चुनाव लड़ो। यह लोग मेरे ऊपर सवाल उठा रहे हैं कि मैं सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से जेल में मिलने क्यों गया? यह हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, मैं क्यों नहीं मिलने जाऊंगा।
सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाए कि भारतीय जनता ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का राजनीतिक करियर समाप्त कर दिया।