New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को टी20 सीरीज (Series) में बुरी हार का सामना करना पड़ा है। और अब पाकिस्तान (Pakistan) 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से पीछे है। लेकिन पाकिस्तान टीम के खिलाफ तीसरे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) के ओपनर बल्लेबाज फिन एलेन छक्कों की बारिश करते हुए 137 रनों की बड़ी पारी खेल डाली जिसके बाद पाकिस्तान को 45 रनों से हार झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ेः हार्दिक, तिलक- रिंकू के लिए खतरा बने शिवम दुबे, WC की रेस में सबसे आगे
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसमे सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार (Fabulous) शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने महज 62 गेंदों में 220.97 के स्ट्राइक रेट (Strike Rate) से 137 रनों की पारी खेली। जिसमें 16 छक्के और 5 चौके शामिल हैं।
फिन एलेन (Allen) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ही पारी में 16 छक्के लगाए। जिसके बाद उन्होंने एक बड़ी उपल्बधि हासिल करने के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।एक ही पारी में 16 छक्के इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजाई (Hazratullah Zazai) ने आयरलैंड के खिलाफ लगाई थी।यहीं नहीं उन्होंने ने इस पारी के दम पर टी20 में किसी भी कीवी खिलाड़ी के पिछले उच्चतम स्कोर ब्रैंडन मैकुलम के 123 रन को पीछे छोड़ दिया।
टी20 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में अफगानिस्तान (Afganistan) के हजरतुल्लाह जजाई और न्यूजीलैंड के फिन एलेन के 16 छक्कों के बाद एरोन फिंच ने 14 छक्के टी20 मैच की एक पारी में लगाये है।