अपराध मुक्त पंजाब..सीएम भगवंत मान(CM BHAGWANT MAAN) और पंजाब पुलिस ने पंजाब से गैंगस्टर्स के सफाए का जो प्रण लिया है वो धरातल पर दिखने लगा है। ताजा मामला पंजाब के अमृतसर का है। पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में मोस्टवांटेड गैंगस्टर अमृतपाल अमरी को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अमरी 4 मर्डर केस में शामिल था। इसके अलावा उस पर कई और मुकदमे दर्ज थे। 23 साल का गैंगस्टर अमरी जंडियाला गुरु के भगवा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। अमृतपाल उर्फ अमरी नशे की सप्लाई भी करता था काफी पहले से जिस पर तस्करी के बड़े आरोप थे और कई दिनों से पुलिस इसको तलाश रही थी।
1 साल में दर्जनों एनकाउंटर
ध्यान रहे कि 6 अप्रैल, 2022 को गैंगस्टरों से निपटने के लिए पंजाब पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) का गठन किया था। 2022 में पुलिस मुठभेड़ में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल हो गैंगस्टर मारे गए। 2023 में अब तक पुलिस की ओर से 7 गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया जा चुका है। पंजाब पुलिस की फील्ड इकाइयों के साथ मिलकर इस स्पेशल फोर्स ने 906 गैंगस्टरों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 293 गैंगस्टर अपराधी माड्यूलों का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा इनके पास से आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए 921 से ज्यादा हथियार और 197 वाहन भी बरामद किये गए हैं।
पिछले दिनों हुए पुलिस व गैंगस्टरों में मुठभेड़
- पटियाला पुलिस की ओर से गैंगस्टर मलकीत सिंह चिट्टा के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद चिट्टा को गिरफ्तार किया गया।
- मोहाली में गैंगस्टरों पर पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ बुड्ढा गैंग के दो गुर्गों अंकित राणा, हरप्रीत सिंह को पकड़ा।
- मोहाली पुलिस ने गायक नवजोत सिंह को मारने वाले दो आरोपितों को पकड़ा
- खन्ना पुलिस ने गैंग कानूनी हथियारों का रैकेट पकड़ा
- मोहाली में गैंगस्टर जस्सा हपवोवाल के साथ मुठभेड़, घायल होने के बाद गिरफ्तार
- लुधियाना में गैंगस्टर गैंगस्टर सुखदेव सिंह उर्फ विक्की मुठभेड़ में मारा गया