Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) जशपुर जिले के बगिया गांव में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां सीएम साय ने प्रवेशोत्सव पर आयोजित प्रदर्शनी (Exhibition) का भी अवलोकन किया, इसी दौरान स्टाल पर रखे चाक देखकर वह अपने आपको नहीं रोक पाए और उन्होंने कुम्हार की तरह मिट्टी से दीया भी बनाया।
ये भी पढे़ंः छत्तीसगढ़ के CM साय का बड़ा ऐलान..कहा 1 क्लिक में होगा कारोबारियों का पूरा काम
शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) के सामने कुम्हार का चाक और चारो तरफ बच्चे ही बच्चे। मुख्यमंत्री विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के विजन पर तेजी से काम कर रहे हैं। विकसित छत्तीसगढ़ को भी अपने विजन के अनुरूप आकार देना है जैसे चाक से दीया को दिया जाता है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जितनी मेहनत और प्रयास किए जा रहे हैं उससे निश्चित ही स्वर्णिम भविष्य के लिए ठोस नींव रखी जा रही है जिस तरह कुम्हार चाक में मिट्टी को आकार देता है, उसी तरह से जन-जन के सपनों के छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय आकार देने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः CM साय ने पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों को सौंपी खुशियों की चाबी