Pooja Hegde set to make a comeback

ऋतिक रोशन की ये ग्लैमरस हीरोइन कमबैक को तैयार

TOP स्टोरी Trending एंटरटेनमेंट खबरी हिंदी
Spread the love

ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदड़ो से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े जल्द ही धमाकेदार कमबैक करने जा रही हैं। पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी नजर आई थीं। एक्ट्रेस को दर्शक ‘सनकी’ और ‘देवा’ में भी देखेंगे।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सुशांत का ही घर किराए पर क्यों लिया? अदा ने खुद किया खुलासा

Pic Social Media

पूजा जून की शुरुआत में शूटिंग के लिए अंडमान और निकोबार गई थीं। पूजा वहां एक बड़ा हिस्सा शूट करके लौटेंगी। पूजा हेगड़े, कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म “सूर्या 44” में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी। पूजा के अलावा इस फिल्‍म में जयराम, जोजू जॉर्ज और करुणाकरण भी महत्वपूर्ण रोल में हैं।

सूर्या 44 का साउंडट्रैक ‘गुलु गुलु’ और ‘अन्वेशीपिन कंडेथुम’ जैसी फिल्मों में संगीत देने वाले संतोष नारायणन ने दिया है. संतोष ने अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898 ई.’ में भी काम किया है.

मोहनजोदड़ो से की थी बॉलीवुड डेब्यू

पूजा हेगड़े ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म मुगामूडी से किया था। उन्होंने अपना तेलुगु सिनेमा में डेब्यू ओका लैला कोसम से किया था। पूजा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस रह चुकी हैं पर उन्हें तेलुगु में भी कोई फिल्म नहीं मिली। पूजा हेगड़े की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म मोहनजोदाड़ो फ्लॉप रही थी, इसमें पूजा ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें: इंटरनेट से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके | Best Ways To Earn Money From Internet

Pic Social Media

पूजा इससे पहले गुंटर करम का हिस्सा थी और बहुत दिनों तक शूट भी किया था। इसके वर्किंग स्टिल्स सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। हालांकि किसी कारण उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया और उनकी जगह श्रीलीला ने ली। पूजा ने करियर के शुरूआत से ही कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है।