बड़ी ख़बर मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आ रही है। फिल्म स्टार गोविंदा की धर्मपत्नी सुनीता आहूजा के महाकाल दर्शन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची थीं। पूरे दर्शन के दौरान सुनीता अहूजा ने एक हरे और मिक्स काले कलर का डिजाइनर बैग कंधे पर टंगा रखा था। यह बैग महाकाल मंदिर के अंदर होता गर्भ गृह तक भी पहुंचा। गोविंदा की पत्नी सुनीता ने गर्भ गृह में इस बैग को कंधे पर टांग कर ही पूजन किया और शिवलिंग पर जल अर्पित किया । जिसके बाद बवाल शुरू हो गया।
गर्भगृह में दर्शन की क्या हैं शर्तें ?
दरअसल जब सुनीता आहूजा महाकाल के गर्भगृह में दर्शन करने पहुंचीं तो उनके कंधे पर बैग था। महाकाल मंदिर की पूजन परंपरा में गर्भगृह में प्रवेश के लिए विशेष नियम है। कोई भी व्यक्ति बैग,झोला,शस्त्र, लाठी आदि प्रतिबंधित वस्तुएं लेकर प्रवेश नहीं कर सकता है।
गर्भगृह में प्रवेश बंद रहने के दौरान पुरुषों को सोला तथा महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य है। नियमों का पालन कराने के लिए मंदिर समिति ने गर्भगृह व नंदी हाल में निरीक्षक की नियुक्ति की है।
पुजारी को नोटिस जारी करेंगे, कर्मचारी पर कार्रवाई होगी
मंदिर की परंपरा, मर्यादा व पवित्रा का ध्यान रखने का सबसे पुजारियों, पुरोहितों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। ये सुरक्षा में चूक साफ नजर आ रहा है। ऐसे में प्रशासन ने पं.रमण त्रिवेदी को नोटिस करने और सुरक्षा में लगे कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कह रहा है।
दरअसल फिल्म स्टार गोविंदा देवास के ग्राम जामगोद में एक पशु आहार कंपनी के विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे। इधर इनकी धर्मपत्नी उज्जैन अकेली दर्शन के लिए पहुंची गोविंदा की पत्नी ने महाकाल के गर्भगृह से पूजा-अर्चना और शिवलिंग को जल अर्पित कर दर्शन किया।
वहीं स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाए कि कि क्या इसी तरह महाकाल की सुरक्षा की जाएगी। स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी प्रकार का बैग या बाहरी वस्तु महाकाल के अंदर प्रवेश नहीं है और गर्भ गृह तक तो बिल्कुल नहीं, फिर यह इतनी बड़ी चूक कैसे हुई.. स्पष्ट है कि बड़े और रसूखदार लोगों के सामने महाकाल मंदिर के नियम और सुरक्षा जांच मात्र दिखावा बन चुकी है। यह सब सिर्फ आम लोगों के लिए है। जिस तरह से सुरक्षा को सेंध मारते हुए गोविंदा की पत्नी का बैग गर्भ गृह तक पहुंचाया है यह महाकाल मंदिर की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को एक चैलेंज है जिसकी जांच होना बेहद आवश्यक है और सिर्फ जांच नहीं कड़ी कार्रवाई भी होना चाहिए ।
READ: Ujjain-mahakal mandir-sunita aahuja-khabrimedia, MP news-Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News