IT Engineers Jobs

IT इंजीनियर्स को ये कंपनी दे रही है अच्छा जॉब ऑफर..ये रही पूरी डिटेल

Trending जॉब्स
Spread the love

IT इंजीनियर्स को ये कंपनी अच्छा जॉब ऑफर कर रही है।

IT Jobs: आईटी इंजीनियर्स को ये कंपनी अच्छा जॉब ऑफर कर रही है। बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के बीटेक, एमटेक और एमबीए के 434 छात्रों का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में हुआ है। कंपनी की ओर से नेशनल टैलेंट हंट का आयोजन किया गया था। इसमें विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसे पहले चरण के परीक्षा परिणाम में 1321 छात्र चयनित हो चुके हैं। कंपनी की ओर से दूसरे चरण के परिणाम में छात्रों का चयन हुआ है। पढ़ें पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः Delhi-NCR में 15 हजार नौकरी..यहां लगने वाला है Job फेयर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कंपनी की ओर से 3 प्रोफाइल प्राइम, डिजिटल और निंजा में इन छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयनित किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में कैंपस प्लेसमेंट मिलने पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने छात्रों बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट कराने पर विश्वविद्यालय का प्रयास है।

37 छात्रों को 11 लाख का पैकेज मिला

टीसीएस की तरफ प्राइम प्रोफाइल में 37 छात्रों को अधिकतम 11 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है। इसके अलावा डिजिटल प्रोफाइल में 122 छात्रों को अधिकतम सात लाख 30 हजार रुपये सालाना और निंजा में 275 छात्रों का चयन 3 लाख 60 हजार रुपये सालाना के पैकेज पर कंपनी ने किया है। इन छात्रों का चयन कंपनी की ओर से शॉर्टलिस्टेड 3778 छात्रों में से हुआ है।

ये भी पढ़ेः Airtel..Voda और Jio यूजर्स के लिए बड़ी और जरूरी खबर

इंटरव्यू में इन विषयों के सवाल पूछे गए

पिछले दिनों कंपनी ने विश्वविद्यालय परिसर में पर्सनल राउंड के तहत साक्षात्कार लिया था। छात्रों से उनके टेक्निकल नॉलेज इंटरनेट, कम्प्यूटर क्लाउडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि सवाल पूछे गये थे। इसके अलावा छात्रों के व्यक्तित्व का भी परीक्षण कंपनी के विशेषज्ञों ने किया था। छात्रों के कम्युनिकेशन स्किल को भी परखा गया। सभी मानकों का परीक्षण करने के बाद कंपनी ने परिणाम घोषित कर दिया है।

सबसे ज्यादा जॉब इन कॉलेजों के छात्रों के पास

कॉलेज-                                                                    चयनित छात्र
एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद- 220
केआईईटी गाजियाबाद-                                                     170
अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद-            145
पीएसआईटी कानपुर-                                                      106