नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
दीवाली का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में इस शुभ अवसर में लोग एक-दूसरे को भेंट और उपहार देते हैं. लेकिन भारत में अभी भी देखा जाता है कि कंपनियां दीवाली के नाम पर केवल खानापूर्ती करती हैं. ऐसे में हरियाणा की एक फर्म ने तो कमाल की कर दिया है. क्योकि पंचकूला की इस फार्मा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में कार दिया है. जैसे ही ये खबर लोगों को पता चली सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई.
दिवाली में कंपनी ने किया कारों का वितरण
पंचकुला में स्थित मिस्टकार्ट नामक कंपनी ने अपने एम्पलॉयस को गिफ्ट में कार बांटी हैं. एम के भाटिया जो कि कंपनी के मालिक हैं इन्होनें अपने कर्मचारियों को कारों की चाबियाँ सौंप दी है. 1-2 नहीं बल्कि 12 कर्मचारियों को गिफ्ट में कार मिली है. और बचे हुए जो बाकी के 38 कर्मचारी हैं उन्हें कार देने की योजना बनाई जा रही है. कंपनी ने Tata Punch कार को तोहफे में दिया है.
यह भी पढ़ें: PhonePe-Paytm का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी ख़बर
कंपनी के मालिक एमके भाटिया का ये कहना है कि उनके लिए कर्मचारी किसी स्टार से कम नहीं हैं. क्योकि इन कर्मचारियों के मेहनत से ही उन्हें सफलता मिल पाई है. इसलिए उन्होंने तोहफे में कार गिफ्ट करने का फैसला लिया है. यहाँ तक की ऑफिस के चपरासी को कंपनी ने SUV कार दीवाली में गिफ्ट के तौर पर दिया है. कंपनी के इस पहल से कर्मचारी बहुत ही ज्यादा खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नवंबर में बनाएं MP घूमने का प्लान..IRCTC दे रहा है बेस्ट ऑफर