उत्तर प्रदेश के इस बेहद खूबसूरत बीच पर एक बार जरूर जाएं, यहां आपको गोवा जैसा फन देखने को मिलेगा। वहीं, ये ट्रिप आपकी बजट फ्रेंडली भी रहेगी। वैसे तो ये आप भी जानते होंगे की समुद्र तट का नाम सुनकर सबसे पहले गोवा का नाम ही आप लोगों को याद आता है। लेकिन उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के बीच में सांकेतिक प्राकृतिक सुंदरता को देख आप सबकुछ भूल जायेंगे। एक बार यहां आने पर बार बार आपको यहां घूमने आने का मन जरूर करेगा।
pic: social media
गोवा के जैसी ये जगह पूरी तरह से हरियाली से भरी हुई है, यहां पर आपको ट्री हाउस में रहने का भी मजा आसानी से मिल जाएगा। इस बीच को उत्तर प्रदेश का इकलौता बीच भी कहा जाता है और इसका नाम चूका बीच है। चूका बीच शारदा नहर और शारदा डैम के बीचों बीच में मौजूद है। जब आप इस बीच में आयेंगे तो आपको एक अलग से शांति और सुकून का अहसास होगा, जो इससे पहले शायद महसूस किया होगा।
pic: social media
चूका बीच टाइगर रिजर्व से चारों ओर घिरा हुआ है। इसी कारण आप यहां कई तरह के जानवरों को देखने का भी मजा ले सकते हैं। ये जगह पीलीभीत शहर के बाहरी एरिया में मौजूद है। वहीं, बरेली से मात्र एक ही घंटे की दूरी पर है। इस बीच पर आकर नेचुरल सुंदरता और यहां का सुहाना मौसम आपका मन मोह लेगा।
pic: social media
इसलिए एक बार तो यहां जरूर विजिट करना चाहिए क्योंकि प्रकृति से समीप ये जगह बेहद खूबसूरत है।