Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे में जब से वंदे भारत का आगमन हुआ है तब से रेल यात्रा और भी आरामदायक के साथ ही कम समय में होने लगी है। इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि यह कम किराये में ही समय की बचत कराते हुए यात्रा करा देती है। यही कारण है कि पूरे देश भर में आज वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। अब यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है। मंगलुरु सेंट्रल और मडगांव के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगेगी। एक रिपोर्ट की मानें तो सांसद नलिन कुमार कटील (MP Nalin Kumar Kateel) ने खुद यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में कर्नाटक तट की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की इस सेल्फ़ी ने तोड़े कई रेकॉर्ड! दुनिया की पॉपुलर सेल्फी बनी
ये भी पढ़ेंः Second Hand Car Tips: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले चेक कर लें ये कागज, बाद में होगी दिक्कत
सांसद नलिन कटील ने रेलवे के कामों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मंगलुरु सेंट्रल में 2 अतिरिक्त प्लेटफार्मों का भी एक साथ उद्घाटन करने का प्लान है। भाजपा सांसद ने कहा कि पिछले साल रेल मंत्रालय की ओर से मंगलुरु सेंट्रल से भावनगर और रामेश्वरम के लिए 2 साप्ताहिक ट्रेनों की मंजूरी मिली थी, जिन्हें हरी झंडी दिखाई जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि दक्षिणी रेलवे का पलक्कड़ डिवीजन वियाउपुरा-मंगलुरु जंक्शन, यशवंतपुर-मंगलुरु जंक्शन और मुंबई सीएसएमटी-मंगलुरु जंक्शन एक्सप्रेस (Mangaluru Junction Express) सर्विस को मंगलुरु सेंट्रल तक विस्तार की सुविधा देगा, जो कि मंगलुरु में ट्रेन संरक्षकों की काफी समय से मांग की जा रही है।
इस महीने पूरा हो जाएगा फुट ओवरब्रिज का काम
पलक्कड़ के सीनियर डिविजनल इंजीनियर नंदला पेरुमल ने जानकारी दी कि नए प्लेटफॉर्म पहले से ही आने वाली ट्रेनों को मैनेज कर रहे थे। उन्होंने बताया कि फुट ओवरब्रिज का काम इसी महीने के लास्ट तक पूरा हो जाएगा। साथ ही ट्रॉली रूट भी तब तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अट्टावर की ओर दूसरी एंट्री को सजाया जाएगा, जहां नए प्लेटफॉर्म आए हैं। पेरुमल ने बताया कि महाकालीपाडपु ट्विन रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) अगले साल मई तक पूरा हो सकता है। शोरानूर-मंगलुरु जंक्शन लाइन के नीचे रखे जाने वाले बाकी 2 प्रीकास्ट कंक्रीट बॉक्स का निर्माण जारी है जिसके इसी महीने के अंत तक पूरा होने की संभावना है।