Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। नए साल के मौके पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को तोहफा मिल गया है। नोएडा को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से कनेक्ट करने के लिए सेक्टर-146 के सामने हिंडन पुल (Hindon Bridge) को नोएडा की ओर से जोड़ा जाएगा। इसके काम के लिए सड़क बनाने का काम एक महीने के अंदर शुरु कर दिया जाएगा। एक अनुमान है कि काम शुरू होने के बाद लगभग 5 महीने में सड़क बनाकर तैयार हो जाएगी। इसके बन जाने पर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) पर वाहनों की भीड़ कम हो जाएगी। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट, एलजी गोल चक्कर की ओर आने जाने वालों को लंबी दूरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: महागुन मंत्रा-1 का हैरान करने वाला वीडियो
जानिए कितनी आएगी निर्माण की लागत
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने सड़क बनाने के लिए कंपनी को चुन लिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो कुछ फॉर्मेलिटीज बाकी हैं, जिन्हें इस सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। सड़क बनाने में लगभग 43 करोड़ 5 लाख रुपये का खर्च आने का अनुमान है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक नई सड़क बनाने को लेकर तेजी से प्रक्रिया बढ़ रही है। सेक्टर-146 के सामने हिंडन पुल से नोएडा को जोड़ने के लिए 850 मीटर की सड़क बनेगी। इसके दोनों ओर 7.5 मीटर चौड़ाई में ग्रीन बेल्ट तैयार की जाएगी।
लंबा चक्कर काटकर नहीं जाना पड़ेगा
यह सड़क ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक (LG Chowk) से सीधे जुड़ेगी। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) पर सेक्टर-145 नलगढ़ा गांव के सामने कट के जरिये हिंडन पुल तक आ जा सकेंगे। ग्रेटर नोएडा की तरफ से सड़क बनाने का काफी काम हो चुका है। इसके बन जाने के बाद नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जाम में कमी आएगी। अभी पूरा ट्रैफिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से परी चौक की ओर जाता है। इसके बाद परी चौक से एलजी गोलचक्कर, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, सूरजपुर की ओर वाहन जाते हैं। इससे लोगों का अधिक समय लगता है और लंबा चक्कर लगाना पड़ता है।