UPI Transaction Cashback

UPI ट्रांजैक्शन पर 7500 तक का कैश बैक दे रहा है ये बैंक

Trending
Spread the love

UPI Transaction Cashback: आजकर हर कोई स्मार्ट फोन का उपयोग करता है। साथ ही स्मार्टफोन से अब लगभग लगभग सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (Online Transaction) भी करने लगे हैं। मॉल से शॉपिंग करनी हो या फिर किसी रेस्टोरेंट में खाना खाना हो या किसी दुकान से कोई सामान लेना हो हर जगह लोग यूपीआई (UPI) से ही पेमेंट करना पसंद करते हैं। ज्यादातर युवाओं ने अब जेब में मोटा कैश भी रखना बंद ही कर दिया है। भारत में ऐसी कई बैंक हैं, जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने पर कैशबैक की भी देते हैं, जिसका लाभ आप ट्रांजैक्शन करते समय ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदूजा फैमिली के 4 सदस्यों को सज़ा..जानिए क्या है मामला?

Pic Social media

अगर आप कैशबैक का लाभ लेना चाहते है तो कुछ बातें समझना होगा, जिससे किसी तरह की समस्या न हो। ज्यादा कैशबैक पाने के लिए यूपीआई यूजर्स का सेविंग अकाउंट होना जरूरी है। अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो यूपीआई ट्रांजैक्शन करने पर खूब कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपका अकाउंट डीसीबी बैंक में होना जरूही है।

डीसीबी बैंक दे रहा खूब कैशबैक

अगर आपका प्राइवेट सेक्टर की डीसीबी बैंक (DCB Bank) में हैप्पी सेविंग्स खाता है तो आपको यूपीआई से पेमेंट करने पर कैशबैक मिलेगा। हैप्पी सेविंग्स खाते में कैशबैक का लाभ लेने के लिए आपको मिनिमम 500 रुपये का यूपीआई ट्र्रांजैक्शन करना होता है। यूजर्स को कैशबैक हर तिमाही के हिसाब से मिल रहा है। बैंक की ओर से आपका कैशबैक ऑटोमेटिक ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

ये भी पढे़ंः Career In Hotel Management: 12वीं के बाद करें ये कोर्स..नौकरी मिलने की गारंटी!

डीसीबी बैंक (DCB Bank) से यूजर्स हर साल 7 हजार 500 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं। अगर इसे मंथली में बांटे तो 625 रुपये का कैशबैक हर महीने हो रहा है। बैंक में हैप्पी सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम औसत क्वार्टरली बैलेंस 10 हजार रुपये की जरूरत होती है। कैशबैक रिवॉर्ड्स लेने के लिए खाते में कम से कम औसतन 25,000 रुपये होने अनिवार्य हैं। अकाउंट में आप जितना ज्यादा पैसा रखेंगे, उसी हिसाब से कैशबैक मिल जाएगा।

सभी खाताधारकों को मिल रहा है कैशबैक

प्राइवेट सेक्टर में पांव जमान चुका डीसीबी बैंक के सभी खाताधारक इसका लाभ ले सकते हैं। पुराने खाताधारक फायदा प्राप्त करने के लिए हैप्पी सेविंग्स अकाउंट में परिवर्तन करा सकते हैं। डीसीबी के खाते के साथ आपको अनलिमिटेड फ्री आरटीजीएस,एनईएफटी और आईएमपीएस की सुविधा भी मिल रही है। ग्राहक आराम से डीसीबी बैंक के किसी भी एटीएम से फ्री में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन करने का लाभ ले सकते हैं जो ग्राहकों के लिए किसी वरदान की तरह है।