उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के आम्रपाली ड्रीम वैली(Amrapali Dream Valeey) हादसे में तीसरी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन के मैकेनिकल फोरमैन को गिरफ्तार किया है। राहुल मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। कंस्ट्रक्शन साइट पर सभी लिफ्ट की देख-रेख और रिपेयर की जिम्मेदारी राहुल की थी। लिफ्ट खराब होने के बाद भी आरोपी ने रिपेयर नहीं करवाया था। जबकि, लिफ्ट कंपनी ने बारिश में लिफ्ट नहीं चलाने को कहा था। इसके बावजूद लिफ्ट को बारिश में चलाया जा रहा था।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: आम्रपाली ड्रीम वैली में मौत की लिफ्ट का वीडियो
जांच में पता चला है कि लिफ्ट में काफी समय से दिक्कतें थी। उसके बावजूद भी इन लोगों ने लिफ्ट की मरम्मत नहीं करवाई और 8 मजदूरों को मौत के कुएं में धकेल दिए। इस लिफ्ट हादसे में अभी 7 लोग फरार है, जिसकी तलाश के लिए कई स्थानों पर छापेमारी चल गई है। नोएडा पुलिस की टीमें वेस्ट यूपी और एनसीआर के दूसरों इलाकों में लिफ्ट हादसे के मुख्य जिम्मेदारों को गिरफ्तार करने पहुंची।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा-Delhi..इन फ्लैट्स की अचानक बढ़ी डिमांड
पहले ही हो चुकी है 2 गिरफ्तारी
पुलिस ड्रीम वैली हादसे में इससे पहले पुलिस ने देवेंद्र सिंह और लवजीत कुमार को अरेस्ट किया। लवजीत कुमार गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी का जीएम हैं।
लिफ्ट हादसे में इन लोगों की मौत हुई
1 इस्तक अली 23 पुत्र इरसाद अली, निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर बिहार।
2 अरुण तांती 40, पुत्र रूदल मंडल, निवासी ग्राम हुश्यारी थाना खोसी, जिला बांका बिहार।
3 विपोत मंडल 45 पुत्र दीनू मंडल, निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद, जिला कटिहार, बिहार
4 आरिफ खान 22, निवासी ग्राम सियासी जागीर, थाना हसनपुर जिला अमरोहा।
5 अली निवासी ग्राम सियाली थाना हसनपुर, जिला अमरोहा
6 कुलदीप पाल 20, निवासी ग्राम दीपकपुर, कन्नौज
7 अरबाज अली, निवासी सियाली, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा
8 मान अली ( 23) निवासी ग्राम सियाली, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा