Noida-ग्रेटर नोएडा में सुबह-शाम नहीं चल सकेंगी ये गाड़ियां, जानिए क्या है कारण
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की ओर से एक और नया प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) की सड़क पर सुबह और शाम के समय हल्के मालवाहक वाहन नहीं चल सकेंगे। इस व्यवस्था को बुधवार शाम से ही लागू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida की एक और हाउसिंग सोसायटी पर चल सकता है बुलडोज़र!
बुधवार से लागू हुई नई व्यवस्था
आपको बता दें कि अभी तक नो एंट्री कानून (No Entry Law) सिर्फ भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों के लिए था। ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री कानून में यह बदलाव किया है। यह व्यवस्था बुधवार से लागू कर दी गई है। नई व्यवस्था सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 10 बजे तक लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) यमुना प्रसाद के मुताबिक पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 31 में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida के 2 फुटओवर ब्रिज पर लगा जुर्माना..जानिए क्यों?
इन सड़कों पर लगा हल्के माल वाहक पर बैन
यह बदलाव नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से परी चौक तक दोनों ओर, उद्योग मार्ग पर गोल चक्कर होते हुए झुंडपुरा चौराहे तक सेक्टर-14ए फ्लाईओवर, एमपी थ्री पर दोनों ओर ओखला बैराज पुल से किसान चौक तक, एप मी टू पर सेक्टर-60 अंडरपास होते हुए डीएस चौराहे तक फिल्म सिटी फ्लाईओवर, डीएससी मार्ग पर न्यू अशोक नगर दिल्ली बॉर्डर से फूल मंडी हिंडन तक, एमपी वन रोड पर डीएनडी से सेक्टर-57 चौराहे तक समेत कुल 33 सड़कों पर यह बदलाव किया गया है। अब इन सड़कों पर हल्के मालवाहक वाहन भी नहीं चल सकेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अट्टा बाजार रोड पर ऑटो रिक्शा पर रोक
अट्टा बाजार (Atta Bazar) से जाने वाली सड़क पर ऑटो और ई-रिक्शा आदि पर रोक लगाई गई है। ये वाहन यहां सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक नहीं चल सकेंगे। इन्हें वैकल्पिक मार्ग से आना जाना होगा। आपको बता दें कि यह व्यवस्था सालों से चली आ रही थी, लेकिन कुछ महीने पहले डीसीपी यमुना प्रसाद ने इस व्यवस्था को समाप्त करने के निर्देश दिए थे। इसके चलते यहां ट्रैफिक जाम की समस्या होने लगी थी। इसे देखते हुए एक बार फिर इस रोड पर ऑटो रिक्शा पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।