Vastu Tips: ये चीजें कर देती हैं सुख-शांति खराब, आज ही करें इन्हें घर से बाहर

Vastu-homes
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के बारे में यदि आप जानते हैं तो आपको पता होगा कि ये एक प्राचीन विज्ञान है, जो घर की सरंचना और उसमें रखी गई चीजों के बारे में बहुत सारी चीजें बताता है. वास्तु शास्त्र को जो व्यक्ति मानता है, उसके घर में सुख-समृद्धि और शांति बढ़ती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बतायेंगें जिनका घर के भीतर होना अशुभ माना जाता है, इसलिए इन्हें घर से बाहर ही रखें.
जानिए कि आखिरकार वो कौन सी ऐसी चीजें हैं:

कबूतर का घोंसला
बहुत से लोग इसे अनदेखा कर देते हैं, लेकिन घर में कबूतर का घोंसला परिवार के बीच के प्यार को नष्ट कर देता है और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. इसलिए यदि किसी कबूतर ने आपके घर में घोंसला बनाया है तो लगे हाँथ उसे हटा दें. उसे उठा के छत पर या अन्य किसी सेफ जगह पर रख सकते हैं.

फटे हुए जूते या चप्पल
यदि आप भी अपने घर में फटे पुराने जूते को रखें हैं तो इसे तुरंत ही घर से हटा दें, क्योकि माना जाता है कि फटे हुए जूते अथवा चप्पल के रखने से घर में नेगेटिविटी फैलती है और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है.

खराब लाइटें
खराब लाइटों को घर में रखना अशुभ माना जाता है, मान्यता के अनुसार इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. साथ ही आर्थिक संकट भी बढ़ जाता है.

टूटी मूर्तियां
आप भी अपने घर में टूटी फूटी हुई मूर्ति देवी देवताओं की रखें हैं, तो आपको सतर्कता बरतने की जरूरत है. टूटी हुई मूर्ति के रखने से आर्थिक हानि हो सकती है. टूटे हुए कांच को भी रखना वहीं घर में अच्छा नहीं होता है, ये नकारात्मक ऊर्जा को फैलाता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: गृह प्रवेश के समय कहीं आप तो नहीं कर रहे बड़ी भूल!

पुरानी बंद पड़ी हुई घड़ी
घर में बंद घड़ियों को रखना अशुभ माना जाता है. वास्तु के मुताबिक मानें तो बंद घड़ियों के घर में रहने से इंसान की तरक्की होना खत्म हो जाती है.वास्तु के अनुसार माने तो बंदी घड़ी अच्छे समय को रोक लेती हैं और आने नहीं देती हैं.

यह भी पढ़ें: Small Business: बिना खर्च किए शुरू करें ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News