bad habit effects

Vastu Tips: बर्बाद कर देती हैं ये चीजें, आज ही बना लें दूरी

Vastu-homes
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Bad Habit Tips: वास्तु शास्त्र में व्यक्ति की कई ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जिन्हें जानने के बाद आप भी जल्द ही उनसे दूरी बना लेंगे. ये बुरी आदते व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं खड़ी करती हैं और कई कठिनाइयों में घेर लेती हैं. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है, कि व्यक्ति को अपनी इन बुरी आदतों के बारे में पता ही नहीं होता. वे अनजाने में न चाहते हुए भी ये गलतियां करते रहते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मानें तो कई बार तो ये आदतें नाकरात्मक ऊर्जाओं का संचार बढ़ा देती हैं और इनका प्रभाव व्यक्ति को घर में ही देखने को मिलता है. घर में कलह-कलेश का होना, बनते कामों का बिगड़ जाना या फिर व्यक्ति के किसी शुभ कार्य में लगातार बाधा आना आदि जैसी समस्याओं से रुबरू होना शुरू हो जाता है. ऐसे में आज हम इन बुरी आदतों के बारे में विस्तार से बताएंगें.

Pic: Social Media

झूठे बर्तनों का जमावड़ा
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो झूठे बर्तनों का जमवड़ा घर में शुभ नहीं होता है. यदि आप ऐसा करते हैं सुधार कर लें. इससे लोगों के सेहत में बुरा असर पड़ता है. वहीं घर में झूठे बर्तन रखना माँ लक्ष्मी को भी नाराज करता हैं. इसलिए ऐसा करते हैं तो तुरंत ही छोड़ दीजिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: शुभ माने जाते हैं ये 5 तोहफे, गिफ्ट में मिले तो समझिए अच्छे दिन शुरू

कपड़ों का घर में बिखरा रहना
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बिखरे कपड़े की आदत को शुभ नहीं बताया गया है. ये घर में नकारात्मकता लेकर के आते हैं. ऐसे में यदि आपको भी गंदे कपड़े को घर में रखने की आदत है तो आज ही अपनी आदतों में सुधार लेकर के आएं. कपड़ों को तुरंत ही फोल्ड करें और उन्हें अपने स्थान में रखें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के सामान की बदल लें दिशा..आएगी खुशहाली

जूते-चप्पल को यहाँ-वहां उतारना
बहुत सारे लोगों की ये आदत होती है कि वे अपने जूते और चप्पल को इधर-उधर उठा के फेंक देते हैं. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से घर की खुशियां दूर हो जाती हैं. इसलिए जूते-चप्पल को एक ही स्थान पर रखें.

बात-बात पर लड़ाई की आदत
वास्तु के मुताबिक मानें तो जो व्यक्ति बात-बात पर लड़ाई करते हैं, उनके घर में लक्ष्मी माँ रूठ के चली जाती है. इसलिए बात- बात में बिल्कुल भी लड़ाई न करें. कोशिश करें कि धैर्यता के साथ ही अपनी बात को रखने की.

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News